सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा कि विराट कोहली के हाल के प्रदर्शन को लेकर चिंतित होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि कोहली में रनों की भूख अभी भी वैसी ही है, जैसी उनके डेब्यू के समय थी, और यही उन्हें एक विश्व स्तरीय क्रिकेटर बनाता है।

गंभीर ने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हर मैच के बाद विराट का आकलन करना सही नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में फॉर्म में लौटेंगे।

कोहली का हालिया प्रदर्शन
विराट कोहली ने पिछली 8 टेस्ट पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है, जो उन्होंने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचूरियन में बनाया था। इसके बावजूद गंभीर का मानना है कि विराट अपने पुराने फॉर्म में लौटेंगे और आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

टी-20 से संन्यास
कोहली ने इस साल भारत को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर रहते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 76 रन की अहम पारी खेली थी।