सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे का दूसरा मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले का पहला दिन है। श्रीलंका ने लंच तक पहली पारी में एक विकेट पर 87 रन बना लिए हैं।

100वां टेस्ट खेल रहे दिमुक करुणारत्ने (34) और दिनेश चंडीमल (35) नाबाद हैं। दोनों के बीच फिफ्टी पार्टनरशिप हो चुकी है। इससे पहले श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है।

करुणारत्ने-चंडीमल की फिफ्टी पार्टनरशिप 100वां टेस्ट मैच खेल रहे दिमुक करुणारत्ने और दिनेश चंडीमल ने दूसरे विकेट के लिए फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर ली है। इस साझेदारी ने मेजबान टीम के टॉप ऑर्डर को बिखरने से बचा लिया है। टीम ने 23 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था। यहां नाथन लायन ने पथुम निसंका को बोल्ड कर दिया। निसंका 31 बॉल पर 11 रन बनाकर आउट हुए।

नाथन लायन ने पथुम निसंका को बोल्ड किया।
नाथन लायन ने पथुम निसंका को बोल्ड किया।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे 2 मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है। टीम ने 29 जनवरी से 1 फरवरी के बीच खेले गए पहले टेस्ट को पारी और 242 रनों से जीता था। 232 रन की पारी खेलने वाले उस्मान ख्वाजा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए थे।

करुणारत्ने को गॉर्ड ऑफ ऑनर, कूप कोनाली डेब्यू कर रहे मैच से पहले श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दिमुथ करुणारत्ने को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। वे 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। करुणारत्ने ने दो दिन पहले 4 फरवरी को रिटायरमेंट अनाउंस करते हुए कहा था कि ‘वे आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं।’

दिमुथ करुणारत्ने को उनके 100वें और आखिरी टेस्ट में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
दिमुथ करुणारत्ने को उनके 100वें और आखिरी टेस्ट में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

दूसरी ओर, कूप कोनाली ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यू कर रहे हैं। उन्हें साइमन कैटिच ने टेस्ट कैप दी। वे कंगारू टीम से टेस्ट डेब्यू करने वाले 471वें क्रिकेटर हैं।

#गॉलटेस्ट #श्रीलंकाक्रिकेट #टेस्टमैच #क्रिकेटन्यूज़ #लाइवस्कोर