सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गॉल में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 419 रन पर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका ने पहली पारी 257 रन बनाए थे। पहली पारी के आधार पर कंगारू टीम को 157 रन की बढ़त मिली है। टीम के ऑलआउट होने के साथ लंच ब्रेक कर दिया गया।
श्रीलंका के लिए प्रभात जयसूर्या ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। निशान पेइरिस ने 3 और रमेश मेंडिस ने 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी (156) और स्टीव स्मिथ (131) ने शतक लगाया।
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 64 रन बनाने में 7 विकेट गंवाए ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार सुबह 330/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कैरी (139) और स्मिथ (120) ने अपनी-अपनी पारी के आगे बढ़ाया। चौथा विकेट 350 रन के स्कोर पर गिरा। स्मिथ 131 रन बनाकर आउट हुए। इसके साथ टीम ने 64 रन पर आखिरी 7 विकेट गंवा दिए।
टीम के लिए पहली पारी ने एलेक्स कैरी ने 188 बॉल पर 156 और स्मिथ ने 254 बॉल पर 131 रन बनाए। इनके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 36 और ब्यू वेबस्टर ने 31 रन की पारी खेली।

दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया से स्मिथ और कैरी का शतक शुक्रवार को मुकाबले के दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 330/3 का स्कोर बनाए। स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी सेंचुरी लगाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया ने शुरूआती 37 रन पर अपने दोनों विकेट गंवा दिए। ट्रैविस हेड 21 रन, उस्मान ख्वाजा 36 और मार्नस लाबुशेन 4 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच के दोनों शतकवीर स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने पारी संभाली और इस मैच में भी शतक जमा दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 120 रन पर नाबाद रहे, वहीं कैरी 156 बॉल पर 139 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
पहले दिन श्रीलंका ने 9 विकेट खोए

गुरुवार को मुकाबले के पहले दिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। स्टंप्स तक टीम ने 9 विकेट खोकर 229 रन बना लिए। कुसल मेंडिस 59 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। दिनेश चांदीमल ने 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और स्पिनर नाथन लायन ने 3-3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुह्नेमन को 2 और ऑप स्पिनर ट्रैविस हेड को 1 विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता सीरीज का पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टीम ने पारी और 242 रन के बड़े अंतर से मैच जीता था। मुकाबले में उस्मान ख्वाजा ने दोहरा शतक लगाया, वहीं स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस के बैट से सेंचुरी आई थी।
#गॉलटेस्ट #ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट #क्रिकेटन्यूज #टेस्टमैच #खेलसमाचार #लाइवक्रिकेट #ऑस्ट्रेलियापहलीपारी