मुंबई । फिल्म  ‘गहराइयां’ को क्रिटिक्स और ऑडियन्स से काफी शानदार रिव्यूज मिले हैं। फैन्स को सभी सितारों की परफॉर्मेंस खूब पसंद आई है। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग कुछ दिनों पहले मुंबई में रखी गई थी। यहां बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स नजर आए थे। हालांकि, दीपिका पादुकोण के पति रणवीर सिंह इस स्क्रीनिंग में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन अब एक्टर ने ‘गहराइयां’ एक्ट्रेस और पत्नी दीपिका की यह फिल्म देख ली है और उन्हें यह बहुत पसंद आई है। रणवीर ने खुलकर इस फिल्म का रिव्यू किया है।

फैन्स संग इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते हुए एक्टर ने फिल्म पर अपने विचार व्यक्त किए। फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा लीड रोल में नजर आ रहे हैं। रणवीर को दीपिका की फिल्म में एक्टिंग शानदार लगी है। शायद अब तक का सबसे दमदार काम उन्हें दीपिका का लगा है। दीपवीर फैन क्लब ने यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में रणवीर कहते नजर आ रहे हैं कि ओह माय गॉड! दीपिका की परफॉर्मेंस देख मेरी दिमाग खराब हो गया। मैंने फिल्म देखी और महसूस किया कि मैं यह नहीं कर पाता। इतनी अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दे पाता।

शायद दीपिका की यह अब तक की सबसे शानदार परफॉर्मेंस रही है। हमेशा ही दीपिका अपना जादू फिल्मों में डाल ही देती हैं।कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह पत्नी दीपिका के लिए चीयरलीडर बने थे। दरअसल, फिल्म का गाना ‘बेकाबू’ रिलीज हुआ था, जिसपर वह गाड़ी में ही दीपिका संग थिरकते नजर आए थे। रणवीर ने इस दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया था जो फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हुआ। वीडियो शेयर करते हुए रणवीर ने लिखा था, “सभी कूल किड्स यह कर रहे हैं।” दीपिका ने कॉमेंट करते हुए लिखा था, “तुम मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर हो, लव यू।” वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह हाल ही में फिल्म 83 में नजर आए थे।

फिल्म में रणवीर ने कपिल देव की भूमिका निभाई है। वहीं, दीपिका पादुकोण भी इनकी रील वाइफ बनी हैं। इन्होंने रोमी भाटिया की भूमिका अदा की है। फिल्म को क्रिटिक्स और फैन्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि, लॉकडाउन के चलते फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई, जितनी इसके करने की उम्मीद जताई जा रही थी। बता दें कि  फिल्ममेकर शकुन बत्रा की फिल्म ‘गहराइयां’ ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है।