सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल / नई दिल्ली : अमेरिका से मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को लेकर रवाना हुआ विशेष विमान आज दोपहर 12 बजे तक दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंच सकता है। 64 वर्षीय राणा को लेकर कल शाम लगभग 7:10 बजे विशेष विमान अमेरिका से रवाना हुआ। विमान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और रॉ की विशेष टीम मौजूद है।
एयरपोर्ट पर दिल्ली पुलिस और SWAT कमांडो तैनात हैं। राणा को एयरपोर्ट से बुलेटप्रूफ गाड़ी द्वारा सीधे NIA मुख्यालय, लोधी रोड ले जाया जाएगा। वहां गिरफ्तारी की औपचारिकता पूरी कर, उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके बाद रिमांड की मांग कर पूछताछ शुरू की जाएगी। पूछताछ पूरी होने के बाद राणा को तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जा सकता है।
तहव्वुर राणा, 2008 के मुंबई हमले के मुख्य साजिशकर्ता डेविड हेडली का करीबी है। अमेरिका में 8 अप्रैल से वह फेडरल ब्यूरो ऑफ प्रिज़न की हिरासत में नहीं है, जिससे भारत प्रत्यर्पण का रास्ता साफ हुआ।
गौरतलब है कि 26/11 हमलों के बाद ही भारत सरकार ने NIA का गठन किया था। यह एजेंसी देशभर में आतंकी मामलों की जांच करती है
राणा पर लश्कर-ए-तैयबा से संबंध रखने और भारत में आतंक फैलाने की साजिश रचने के आरोप हैं। पाकिस्तान की भूमिका पहले भी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उजागर हो चुकी है। अब देखना यह होगा कि भारत में राणा से पूछताछ से कौन-कौन से नए खुलासे होते हैं।
#नितिनगडकरी #मध्यप्रदेश #सड़कविकास #फ्लाईओवर #उज्जैन #धार #बदनावर #बुनियादीढांचा #परियोजना