सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) का आज (4 सितंबर) आखिरी दिन है। यह IPO अब तक 52.41 गुना सब्सक्राइब हो चुका है, जो निवेशकों के बीच इसकी भारी मांग को दर्शाता है। कंपनी के शेयर 9 सितंबर को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे।
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग इस IPO के जरिए ₹167.93 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें ₹135.34 करोड़ के 2,558,416 फ्रेश शेयर और ₹32.59 करोड़ के 616,000 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचे जा रहे हैं।
न्यूनतम और अधिकतम निवेश सीमा
IPO का प्राइस बैंड ₹503 से ₹529 तय किया गया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट (28 शेयर्स) के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जिसके लिए ₹14,812 निवेश करने होंगे। वहीं, अधिकतम 13 लॉट (364 शेयर्स) के लिए ₹192,556 तक का निवेश किया जा सकता है।
ग्रे मार्केट प्रीमियम और लिस्टिंग प्राइस
ग्रे मार्केट में गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग का शेयर ₹240 प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से IPO की लिस्टिंग प्राइस ₹769 के आसपास हो सकती है।
कंपनी की स्थापना और व्यवसाय
गाला प्रिसिजन इंजीनियरिंग की स्थापना 2009 में हुई थी। कंपनी डिस्क और स्ट्रिप स्प्रिंग्स, कॉइल और सर्पिल स्प्रिंग्स तथा स्पेशल फास्निंग सॉल्यूशन जैसे प्रिसीजन कंपोनेंट्स का निर्माण करती है। इसके उत्पाद विभिन्न क्षेत्रों जैसे ऑटोमोटिव, रेलवे, इलेक्ट्रिकल, और इंफ्रास्ट्रक्चर में उपयोग किए जाते हैं।
IPO का महत्व
कंपनी के इस IPO के जरिए जुटाई गई राशि उसके व्यवसाय के विस्तार और वृद्धि में मदद करेगी। यह IPO निवेशकों के लिए अच्छे मुनाफे का अवसर साबित हो सकता है, खासकर उसके प्रोडक्ट्स की वैश्विक मांग को देखते हुए।
निवेशकों के लिए आज IPO में निवेश करने का आखिरी मौका है।