सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भोपाल के शहरी क्षेत्र में बीते 1 हफ्ते में 183.6 मिमी बारिश हो चुकी है, पर इससे अधिक 201 मिमी बारिश बड़े तालाब के कैचमेंट एरिया में हुई। इससे 7 दिन में बड़े तालाब का लेवल 2.70 फीट बढ़ गया है। बीते 24 घंटे में बड़े तालाब का जलस्तर 0.90 फीट बढ़ा जो एक दिन में सबसे बड़ी आवक है। अब बांध का जल स्तर 1662.40 फीट पहुंच गया है, जो सिर्फ 4.40 फीट खाली है।
कोलांस नदी में 2 दिन से 8 से 10 फीट तक पानी आ रहा है। लेकिन अतिक्रमण और गाद के कारण पूरा पानी बड़े तालाब तक नहीं पहुंच रहा है। नेशनल सेंटर फॉर ह्यूमन सेटलमेंट एंड एनवायर्नमेंट के डीजी, डॉ. प्रदीप नंदी के अनुसार, कोलांस उथली हो गई है। इसमें गाद होने के कारण पानी 30 गांवों के खेतों में जमा हो रहा है। फसल खराब हो रही है।
आगे… कल ऑरेंज अलर्ट : भोपाल में बुधवार को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। प्रदेश में दो या तीन दिन बारिश का दौर रहेगा।
मानसून अब तक : भोपाल में मानसून के 1 माह में 642.2 मिमी बारिश, सीजन के औसत से सिर्फ 343.8 मिमी कम।