सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ई प्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों, ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर, इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी, पुर्तगाल के PM लुइस मोंटेनेग्रो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो और नॉर्वे के PM जोनास गेर स्टोर से द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत की।
समिट के दौरान PM मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी मिले और उनके बीच अनौपचारिक बातचीत भी हुई। PM मोदी ने G20 समिट के पहले दो सेशन- ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ और ‘सरकारों के कामकाज में सुधार’ पर भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
ब्रिटेन के PM कीर स्टार्मर ने मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि अगले साल भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर फिर से बातचीत शुरू की जाएगी।
G20 समिट के पहले सेशन का मुद्दा ‘भुखमरी और गरीबी के खिलाफ एकजुटता’ था। पहले सेशन को संबोधित करते हुए PM मोदी ने G20 के सफल आयोजन के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि ब्राजील ने अपनी अध्यक्षता में नई दिल्ली समिट में लिए गए फैसलों को आगे बढ़ाया है।
मोदी ने कहा-
G20 सदस्यों की ग्रुप फोटो में नहीं दिखे बाइडेन, मेलोनी और ट्रूडो
G20 समिट के पहले दिन औपचारिक ग्रुप फोटो में कई बड़े लीडर्स नहीं नजर आए। अपना आखिरी G20 समिट अटेंड कर रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ग्रुप फोटो में नहीं थे। उनके अलावा कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी भी ग्रुप फोटो में गायब थे।
अमेरिकी ऑफिशियल्स ने मामले में आयोजकों की गलती का हवाला दिया। इसके बाद ब्राजील की तरफ से भी माना गया कि बाइडेन, ट्रूडो और मेलोनी फोटोशूट के लिए लेट थे। वे दोबारा सभी नेताओं को साथ लाकर ग्रुप फोटो खिंचवाने की कोशिश करेंगे।
G20 समिट में पराग्वे के राष्ट्रपति बीमार, अस्पताल में भर्ती G20 समिट में पहुंचे लैटिन अमेरिकी देश पराग्वे के राष्ट्रपति सैंटियागो पेना (46 साल) बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक राष्ट्रपति पेना सोमवार रात मीटिंग में अपने देश की आर्थिक स्थिति पर चर्चा कर रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई।
ब्राजीली अधिकारियों ने बताया कि पेना को रियो डी जेनेरियो के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका इलाज हो रहा है। कुछ समय बाद मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा जिसमें उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी जाएगी।
पराग्वे G20 का मेंबर नहीं है, लेकिन मेजबान ब्राजील ने राष्ट्रपति पेना समिट में शामिल होने के लिए न्योता भेजा था।
#G20 #प्रधानमंत्रीमोदी #भोजनसंकट