नई दिल्ली । फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) एकबारगी पुनर्गठन (ओटीआर) योजना के तहत पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और केनरा बैंक को 93.99 करोड़ रुपए के भुगतान में चूक गई है। एफईएल ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इस राशि के भुगतान की नियत तारीख 23 मार्च थी।
कंपनी बैंकों, ऋणदाताओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने में विफल रही। हालांकि एफईएल ने कहा है कि रिजर्व बैंक के छह अगस्त, 2020 के सर्कुलर के अनुरूप उसके पास बकाया की तारीख से 30 दिन की समीक्षा की अवधि है।
फ्यूचर समूह की कई कंपनियों ने रिजर्व बैंक के छह अगस्त, 2020 के परिपत्र के अनुरूप अपने संबंधित ऋणदाताओं के साथ करार किया था। इस परिपत्र में कोविड-19 से संबंधित दबाव के लिए समाधान रूपरेखा की घोषणा की गई थी।