आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बुधवार रात फुकरे 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस स्क्रीनिंग में फिल्म की पूरी टीम पहुंची थी। पुलकित सम्राट से लेकर वरुण सूद और लाली यानी मनजोत सिंह भी नजर आए। भोली पंजाबन यानी ऋचा चड्ढा भी ग्लैमरस अवतार में स्क्रीनिंग में शामिल हुईं। उन्होंने मीडिया को फिल्म देखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म नहीं देखी तो अभी जाकर देख लो।

पंकज त्रिपाठी भी पत्नी के साथ इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। फुकरे सीरीज में पंकज की क्या अहमियत है, वो किसी से छिपी नहीं है। उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है।

स्क्रीनिंग में वरुण धवन भी पहुंचे थे। उन्होंने फिल्म में चूचा का किरदार निभाने वाले एक्टर वरुण सूद के साथ फोटो भी क्लिक कराए।