आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: ‘फुकरे 3’ की स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट और कई बॉलीवुड सितारे नजर आए। फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टारकास्ट और उनके स्टाइल की फोटोज वायरल हो रही हैं।
फिल्म फुकरे 3 में भोली पंजाबन का किरदार निभाने वाली ऋचा चड्ढा भी स्क्रीनिंग के मौके पर पति अली फजल के साथ नजर आईं। इस दौरान उन्होंने काले और नारंगी रंग की प्रिंटेड ड्रेस चुनी, अपने लुक को उन्होंने ब्लैक जैकेट के साथ कंप्लीट किया। फुकरे 3 में वह नजर नहीं आने वाले हैं।अली फजल और ऋचा चड्ढा दोनों एक साथ ही स्क्रीनिंग में एंट्री लेते नजर आ रहे हैं।
पुलकित सम्राट गर्लफ्रेंड कृति के साथ नजर आए
फिल्म में विकास गुलाटी उर्फ हन्नी की भूमिका निभाने वाले पुलकित सम्राट अपनी गर्लफ्रेंड कृति खरबंदा के साथ नजर आए। इस दौरान पुलकित सम्राट ने प्रिंटेड सफेद को-ऑर्ड सेट पहना था। वहीं कृति नीले और बैंगनी पोल्का डॉट्स आउटफिट में नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को फ्री हेयरस्टाइल और कम एक्सेसरीज के साथ पूरा किया।
तो वहीं एक्टर मनजोत सिंह भी फुकरे की स्क्रीनिंग में पहुंचे। बॉलीवुड एक्टर कुनाल खेमू और सोहा अली खान भी एक साथ स्क्रीनिंग में एंट्री लेते नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड एक्टर वरुण शर्मा भी फुकरे 3 की स्क्रीनिंग में नजर आए।