आज सिद्धार्थ शुक्ला की पहली डेथ एनिवर्सरी है। आज ही के दिन सिद्धार्थ हम सभी को छोड़कर चले गए थे। बता दें कि सिद्धार्थ के मिधन से सभी को बड़ा झटका लगा था क्योंकि इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया था। सिद्धार्थ की खास बात यह थी कि वह काफी दिलदार एक्टर थे और फैंस भी उन्हें इसी वजह से बहुत पसंद करते थे। जिंदा रहकर तो सिद्धार्थ ने कई लोगों का भला किया, लेकिन जाने के बाद भी वह भला करना ना भूलें। उनकी प्रॉपर्टी को चैरिटी के लिए दिया गया। वैसे सिद्धार्थ के अलावा और भी कई सेलेब्स की प्रॉपर्टी को चैरिटी में दिया गया उनके निधन के बाद।

सिद्धार्थ शुक्ला टीवी के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे। उनके चाहने वाले बहुत थे। जब सिद्धार्थ जिंदा थे तब बहुत चैरिटी करते थे और जाने के बाद भी उनके नाम से खूब चैरिटी की गई। एक्टर का 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्टर की वसीयत में लिखा था कि वह अपनी प्रॉपर्टी को चैरिटी में देंगे। हालांकि इसका कोई ऑफिशयल कन्फर्मेशन नहीं है। वैसे बता दें कि सिद्धार्थ की नेट वर्थ 50 करोड़ थी।

सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी आज तक नहीं खुल पाई है। सुशांत के निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा था। आज भी सुशांत के फैंस एक्टर से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत के परिवार ने फैसला लिया था कि वह सुशांत की प्रॉपर्टी को चैरिटी में देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी फैसला लिया था कि वे सुशांत के पटना वाले घर को मेमोरियल बनाएंगे जहां उनसे जुड़ी चीजों को रखेंगे जिसमे उनकी किताबें, टेलिस्कोप जैसी चीजें शामिल होंगी।