जकार्ता  । दक्षिण पूर्वी एशियाई देश इंडोनेशिया से एक ऐसे मेंढक की एक हैरान करने तस्‍वीर सामने आई है जिसमें मेंढ़क जिंदा सांप को निगल रहा है। बताया जा रहा है कि इस विशाल मेंढक  ने अपने आगे के पैर की मदद से सांप पर काबू पाया और उसे निगल गया। एक  रिपोर्ट के मुताबिक यह मेंढक सरकते हुए धीरे-धीरे सांप के पास पहुंचा और उसे पैरों के जरिए काबू कर लिया।

इसके बाद मेंढ़क ने सांप को निगलना शुरू किया। इस अद्भुत घटना को फोटोग्राफर लिसडियांतो सुहारदजो ने अपने कैमरे में कैद किया है। उन्‍होंने यह तस्‍वीर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के पास एक गांव में खींची है। दो बच्‍चों के पिता लिसडियांतो कहते हैं, ‘ये बुलफ्राग अपने आगे से गुजरने वाली किसी भी चीज को पकड़ सकते हैं।’ लिसडियांतो ने कहा, ‘सांप के बच्‍चे को यह जरा सा भी भान नहीं था कि उसके पास यह मेंढ़क रूपी खतरा उसके पास मौजूद है। मेंढक ने सांप के बच्‍चे को पकड़ लिया और उसे जिंदा ही निगल लिया।’

उन्‍होंने कहा कि प्राकृतिक फूड चेन से जुड़ी इस दुर्लभ घटना को अपने कैमरे में कैद करना उनके लिए अच्‍छा रहा। लिसडियांतो ने कहा कि उन्‍होंने इससे पहले बुलफ्राग को चूहे पकड़कर खाते हुए देखा है। बता दें कि वैश्विक पर्यावरण और पशुओं के लिए काम करने वाले चर्चित संगठन वर्ल्‍ड वाइड फंड ने दुनिया को चेतावनी दी है कि अगले एक दशक में धरती डायनासोर के खात्‍मे के बाद सबसे बड़े विनाश की ओर बढ़ रही है। इसमें करोड़ों वृक्ष और जीव विलुप्‍त हो जाएंगे। जिन जीवों पर सबसे ज्‍यादा खतरा मंडरा रहा है, उनमें हाथी, ध्रुवीय भालू, शार्क, मेंढक और मछलियां शामिल हैं। ऐसे जीवों की तादाद 10 लाख है। डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूएफ ने साल 2021 के लिए अपने विनर्स एंड लूजर्स की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘अगले एक दशक में करीब 10 लाख जीव विलुप्‍त हो जाएंगे।

डायनासोर काल में हुए महाविनाश के बाद यह सबसे बड़ा विनाश होने जा रहा है। इस समय संरक्षण के जरूरी रेड लिस्‍ट में 142,500 प्रजातियां शामिल हैं और इसमें से 40 हजार प्रजातियों के विलुप्‍त होने का खतरा मंडरा रहा है।’ बता दें ‎कि सांप और मेंढक की दुश्‍मनी सभी जानते हैं। बारिश के दिनों में सांप भारत में अक्‍सर मेंढक को निगल जाते हैं और उनके चंगुल से निकल पाना मेंढ़क के लिए बहुत मुश्किल होता है, ले‎किन यह तो मात्र भारत में ही हमने देखा है।