सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में श्री सत्य साई महिला महाविद्यालय, भोपाल के भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ’ द्वारा महाविद्यालय में ‘वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ एवं प्रबुद्ध नागरिक के रूप में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वरिष्ठ व्यंग्यकार एवं भोपाल नगर निगम के पूर्व कमिश्नर 95 वर्षीय देवीसरन, वरिष्ठ साहित्यकार बहु भाषा विद बिनय राजाराम को शॉल- श्रीफल, पौधे द्वारा सम्मानित किया गया।
निदेशक देवीसरन ने अपनी सफल जीवन यात्रा के अनुभव साझा करते हुए भोपाल की ऐतिहासिक परंपरा एवं विकास यात्रा की महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.बिनय राजाराम ने अपने वक्तव्य में भारतीय संस्कृति की आश्रम व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए चारों आश्रमों की विज्ञान सम्मत व्याख्या करते हुए उन्हें स्वस्थ-सुखी मानव समाज का आधार बताया।
निदेशक प्रतिभा सिंह ने छात्राओं की उपस्थिति की सराहना करते हुए उन्हें भारतीय ज्ञान परंपरा को जानने, रुचि लेने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य अर्चना श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान आवश्यक है। उनके अनुभव हमारे जीवन का निर्माण करते हैं।
इस अवसर पर गांधी जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित स्वच्छता ही सेवा है, में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों – फ़्लैश मॉब, नुक्कड़ नाटक, श्रमदान, रैली एवं वृक्षारोपण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन NSS अधिकारी मनीषा त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ की समन्वयक मीना पाराशर, सदस्य गीता गुप्ता, किरण शांडिल्य, मनीषा त्रिपाठी सहित महाविद्यालय की सभी प्राध्यापिकाएँ एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं।
#FreedomFighter #Honor #IndianHistory #Literature