गुना नगरपालिका क्षेत्र की 168 आंगनबाडी केन्द्रों में पंजीकृत गर्भवती महिलाओं के प्रथम त्रैमास में निःशुल्क सोनोग्राफी के माध्यम से गर्भ में पल रहे शिशु की आयु निर्धारण करने एवं गर्भ में शिशु के विकास में आ रहे जटिलताओं का पता लगाने एवं माता एवं शिशु के विकास के लिए ‘‘भरोसा’’ कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि विधायक गुना श्री गोपीलाल जाटव एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर गुना श्री फ्रेंक नोवल ए. द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जलित कर राज सोनोग्राफी सेन्टर नयापुरा गुना में किया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री डी.एस. जादौन द्वारा बताया गया कि पूर्व में मानसी मॉ बेटी समिति एवं डॉ. एल.के. शर्मा द्वारा चिंहित 38 आंगनबाडी केन्द्रों पर ही यह कार्यक्रम संचालित किया जा रहा था। कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए कलेक्टर द्वारा उक्त कार्यक्रम में ‘‘भरोसा’’ व्यक्त किया गया तथा शहरी क्षेत्र की सभी 168 आंगनबाडी केन्द्रों की प्रथम त्रैमास में पंजीकृत महिलाओं को लाभ देने हेतु कार्ययोजना तैयार की तथा तदोपरान्त मानसी मॉ बेटी समिति एवं डॉ. एल.के. शर्मा एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा सहमति प्रदान की गई तथा इसी भरोसे पर आज ‘‘भरोसा’’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गोपालाल जाटव विधायक गुना द्वारा डॉ. एल.के. शर्मा द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट एवं पुनीत कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि अब इस कार्यक्रम से गुना शहर  की सभी गर्भवती महिलाओं को लाभ मिल सकेगा। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने कहा कि ‘‘भरोसा’’ कार्यक्रम में मानसी मॉ बेटी समिति, डॉ. एल.के. शर्मा एवं महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग आपसी समन्वय से बेहतर कार्य करेगें तथा गुना शहर की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को लाभ प्राप्त होगा। जिससे शिशु लिंगानुपात में वृद्धि होगी तथा शिशु एवं मातृ मृत्यु दर तथा कुपोषण में कमी आयेगी।

इस अवसर पर मानसी मॉ बेटी समिति की ओर से उपस्थित पदाधिकारी श्री गुलशन जी एवं श्री निकलन्त जैन एडवोकेट द्वारा निःशुल्क दवाईयां देने की सहमति व्‍यक्‍त की गई। डॉ. एल.के. शर्मा ने कहा कि इस कार्य को में पूर्ण लगन एवं मेहनत से प्रशासन के सहयोग से करता रहूंगा। शुभांरभ कार्यक्रम के अवसर पर प्रथम त्रैमास की 14 गर्भवती महिलाओं की प्रथम निःशुल्क सोनोग्राफी की गई। उक्त सोनोग्राफी इंडियन रेडियोलोजिकल एण्ड इमेजिंग एसोसिएशन के समरक्षण प्रोटोकॉल के अनुसार किया जायेगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री सुनील अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. बुनकर, सिविल सर्जन श्री एच व्‍ही जैन एवं महिला एव बाल विकास के परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।