सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: जिला प्रशासन द्वारा भोपाल यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता और विशिष्ट अतिथि एवं रिटायर्ड स्पेशल डीजी मध्यप्रदेश मुकेश जैन की उपस्थिति में संपन्न होने जा रहा है।
संयुक्त संचालक निःशुल्क कोचिंग क्लासेस निदेशक राम लखन मीणा ने बताया है कि सिविल सर्विसेज की निःशुल्क कोचिंग क्लासेस के लिए इच्छुक छात्र छात्राओं से रजिस्ट्रेशन करवाया गया था और लगभग एक हजार छात्र छात्राओं के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाने पर एक टेस्ट आयोजित किया गया था और इस टेस्ट के माध्यम से 150 छात्र छात्राओं को लिस्टेड किया गया है। उन्होंने बताया कि आवश्यक होने पर जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी। इसलिए शुभारंभ में छात्र छात्राएं उपस्थित होकर सफल व्यक्तित्व से मार्गदर्शन प्राप्त कर तैयारी को आसान बनाएं।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह की पहल एवं आधुनिक परिवार एवं आधुनिक नालंदा के डायरेक्टर परीक्षित भारती के सहयोग से शासकीय हमीदिया आर्ट्स एंड कामर्स कालेज गिन्नोरी भोपाल पर शुरू हो रही है।
#निःशुल्ककोचिंग #शिक्षा #छात्रसमर्थन #सरकारीपहल