भोपाल । राजधानी के एक उद्योगपति को घोडों के फूड सप्लीमेंट, और इबोला वायरस की वैक्सीन बनाने में काम आने वाले संजा तेल का भारत से कारोबार करने का झांसा देकर बीस लाख रुपए का चूना लगा दिया। शातिर ठगों ने आनलाइन सौदेबाजी करते हुए उद्योगपति से रूपये हड़प लिए। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। उद्योगपति की शिकायत पर हबीबगंज थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। मुख्य आरोपित ने कारोबारी को वॉटसएप पर मैसेज कर व्यावसायिक संबंध बनाने का आग्रह किया था। हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार, अरेरा कॉलोनी निवासी जयभगवान संगवान की गोविंदपुरा में फैक्ट्री है। उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। उसमें बताया कि 24 जुलाई 2021 की शाम को साढ़े सात बजे उनके मोबाइल फोन पर वॉट्सएप पर एक मैसेज आया था। संदेश भेजने वाले ने अपना परिचय घाना (साउथ अफ्रीका) निवासी टाेनी मेनसाह के रूप में दिया। उसने व्यावसायकि रिश्ता बनाने का आग्रह किया। साथ ही कृषि व्यवसाय से संबंधित संजा तेल के कारोबार की बात की। उसने बताया कि इस तेल से घोडों का फूड सप्लीमेंट एवं इबोला वायरस की वैक्सीन भी बनती है। जयभगवान के बेटे साहिल ने तीन बाद कारोबार के संबंध में टोनी से जानकारी मांगी। टाेनी ने साहिल काे बताया कि कोयंबटूर, तमिलनाडू में हिंदुस्तानी एग्रो के नाम की कंपनी संजा तेल का उत्पादन करती है। कंपनी की एमडी डाॅ.कश्मीरा हैं। उनसे संजा तेल खरीदकर घाना में हमारी फर्म घाना कमर्शियल एग्रीकल्चर को दोगुनी कीमत में बेच देना। टोनी ने अपनी फर्म से सौदा कराने की जिम्मेदारी लेते हुए खुद का तीस फीसद कमीशन बताया। साथ ही हर तीन माह में उनकी फर्म को 350 गैलन संजा तेल की डिमांड की भी गारंटी दी। टोनी ने साहिल को बताया था कि भारत में तेल की कीमत दो लाख रूपये प्रति लीटर है। बातों पर भराेसा करते हुए टोनी ने डॉ. कश्मीरा से फोन पर बात करते हुए पांच लीटर संजा तेल का 10 लाख रूपये में सौदा कर लिया। भुगतान के लिए डॉ. कश्मीरा ने अपनी प्रतिनिधि रूही के माध्यम से वाट्सएप पर बैंक खाते का नंबर भेजा। छह अगस्त को साहिल ने संबंधित अकाउंट में 10 लाख रूपये ट्रांसफर कर दिए। रूपये पहुंचने के बाद साहिल के पास कोरियर से पांच लीटर तेल पहुंच गया। इस बीच टोनी ने साहिल को बताया कि घाना की कंपनी के लोग तेल का सैंपल चेक करेंगे। इसके लिए कम से कम दस लीटर तेल लेना होगा, तभी मान्यता मिलेगी।ठगों के जाल में फंस रहे साहिल ने फिर से पांच लीटर तेल के लिए 10 लाख रूपये संबंधित खाते में डाल दिए। उधर डॉ कश्मीरा के कहने पर 11 अगस्त काे साहिल तेल का सैंपल लेकर मुंबई पहुंचा। वहां घाना की कंपनी के सीईओ डॉ.क्वामी ओसाई द्वारा भेजे गए ई-मेल के अनुसार एक नीग्रो एशियन होटल के पास साहिल को मिला। उसने अपना नाम राजू बताते हुए साहिल से तेल का सैंपल ले लिया। कुछ देर बाद राजू ने फोन कर साहिल को बताया कि उसका सैंपल पास हो गया है। कुछ समय बाद ही साहिल को सीइओ ओसाई ने मेल करके 25 गैलन तेल भेजने को कहा। साहिल ने पहले भेजे हुए तेल की कीमत का भुगतान करने को कहा। इस पर कहा गया कि एक मुश्त पैसा भेज दिया जाएगा। ठगी का अहसास होने पर साहिल ने कंपनी का जीएसटी नंबर तलाशा, वह फर्जी निकला। सौदे बाजी में जिन नबरों पर साहिल का संपर्क हुआ वे भी फर्जी निकले।