भोपाल । राजधानी में एक ओर जहां कोरोना संक्रमण के प्रकरण पुन: बढ़ रहे हैं, वहीं डेंगू का प्रकोप भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को शहर में डेंगू के 29 संदिग्धों के सैंपलों की जांच की गई। इनमें से चार में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू के नए केस जहांगीराबाद, शाहजहांनाबाद और जानकी नगर में मिले हैं। इसी तरह से चिकनगुनिया के भी 29 सैंपलों की जांच की गई। इनमें दो को चिकनगुनिया निकला है। जिले में अब तक डेंगू के मरीजों की संख्या 559 हो गई है। वहीं चिकनगुनिया के मरीजों का आंकड़ा भी 100 से ऊपर पहुंच चुके हैं। डेंगू के नए केस जहांगीराबाद, शाहजहांनाबाद और जानकी नगर में मिले हैं।
यहां पर यह बता दें कि डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी मच्?छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए शहर में हर दिन करीब 1300 घरों में लार्वा सर्वे किया जा रहा है। इसमें आठ से 10 फीसद घरों में लार्वा मिल रहा है। डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज लालघाटी क्षेत्र में मिल रहे हैं।