सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स (IIID) द्वारा 9 से 12 जनवरी तक होटल शेरेटन ग्रेंड में एक ग्रैंड इवेंट ‘शो केस’ का आयोजन किया जाएगा। इस इवेंट में ईको फ्रेंडली और सस्टेनेबल डिजाइन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
इसमें 40,000 वर्ग फीट क्षेत्र में इंटीरियर और आर्किटेक्चर मटेरियल की एक्सिबिशन होगी, जिसमें 80 से ज्यादा स्टॉल होंगे।
IIID शो केस-2025 के चैयरपर्सन आर्किटेक्ट अभिषेक जुल्का ने बताया कि इस वर्ष की थीम ‘सस्टेनेबिलिटी’ है। इस इवेंट के माध्यम से लोगों को बेहतर डिजाइन और लाइफ स्टाइल के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही, सस्टेनेबल और ईको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स और मटेरियल से जुड़े इनोवेशन और नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर सस्टेनेबल मटेरियल के उपयोग पर वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा।
बाइक रैली से शुरुआत, सूफी नाइट से समापन
इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स (IIID) द्वारा आयोजित शो केस की शुरुआत 5 जनवरी को सुबह 8 बजे अवेयरनेस राइड से होगी। इसके बाद 9 जनवरी को सुबह 11 बजे पद्मश्री भूरी बाई शोकेस का उद्घाटन करेंगी। शाम 4 बजे इंटीरियर में सस्टेनेबल प्रैक्टिसेस पर पैनल डिस्कशन होगा और शाम 5 बजे IIID के कैलंडर का विमोचन किया जाएगा।
10 जनवरी को सुबह 11 बजे आर. भाटिया द्वारा ‘मिक्स्ड मीडिया का जादू’ विषय पर कार्यशाला आयोजित होगी। दोपहर 2 बजे आर्किटेक्ट सी. एस. व्यवहारे के साथ “मेरे मन के पैटर्न” पर इंटरेक्टिव सेशन होगा, जिसमें यंग डिजाइनर्स अपने काम को प्रस्तुत करेंगे। शाम 7 बजे आर्किटेक्ट मनीष बंकर का कीनोट प्रेजेंटेशन होगा।
11 जनवरी को ट्रेजर हंट, आर्किटेक्ट सुनील लाधा की ‘आर्कटेक’ कार्यशाला और पलक गुप्ता द्वारा अल्कोहल इंक आर्ट पर कार्यशाला होगी। 12 जनवरी को शाम 7 बजे सूफी नाइट के साथ शो केस का समापन समारोह होगा।
आर्टिस्ट गैलरी और किड्स फैशन शो की पहल
IIID शो केस में विजिटर्स के लिए फूड कोर्ट्स भी होंगे। इसके अलावा, इंडियन ट्रेडिशनल और मॉडर्न आर्ट को एक साथ प्रस्तुत करने के लिए एक विशेष गैलरी बनाई जा रही है, जिसमें लोकल आर्टिस्ट अपने आर्ट वर्क को डिस्प्ले कर सकेंगे। यह गैलरी आर्टिस्ट के लिए फ्री होगी और इस बार इंस्टॉलेशन आर्ट के लिए विशेष स्थान भी प्रदान किया गया है।
12 जनवरी को सुबह 11 बजे ‘रीड्यूस, रीयूज़ और रिसाइकल’ थीम पर बच्चों के लिए एक वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों को इको-फ्रेंडली चॉइस करना सिखाना है, ताकि वे एक साफ और बेहतर भविष्य की नींव रख सकें।
प्रदेशभर के स्टूडेंट्स के लिए होंगी प्रतियोगिताएं
IIID शो केस में पूरे प्रदेश के आर्किटेक्ट्स, डिजाइनर्स और डिजाइन स्टूडेंट्स के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले स्टूडेंट्स के आर्ट वर्क को डिस्प्ले किया जाएगा। इसके अलावा, स्टूडेंट्स को देशभर से आए डिजाइनिंग एक्सपर्ट्स के अनुभव जानने और उनसे सीखने का भी अच्छा मौका मिलेगा।
#IIID #नवाचार #डिज़ाइन #आयोजन