भोपाल।  वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में कमला नेहरू संग्रहालय इंदौर से 2 नर और 2 मादा घड़ियाल लाये गये हैं। इन घड़ियालों को विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में घड़ियाल बाड़े में आज मंगलवार को छोड़ दिया गया है। इन घड़ियालों सहित वन विहार में अब 7 घड़ियाल हो गये हैं।