नई दिल्ली । पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि हालत स्थित है और उनमें कोरोना के लक्षण नहीं है। उन्हें बेंगलुरु में स्थित मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जद (एस) नेता एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। साथ ही बताया कि देवगौड़ा की पत्नी चेन्नम्मा की कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वह घर पर हैं।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब पूर्व पीएम देवगौड़ा कोरोना से संक्रमित हुए हैं। पिछले साल 31 मार्च को, देवेगौड़ा और उनकी पत्नी चेन्नम्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और दोनों को बेंगलुरु के मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने देवगौड़ा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। बोम्मई ने ट्वीट किया, “मैं पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा के कोरोना वायरस संक्रमण से शीघ्र स्वस्थ होने और सामान्य तौर पर काम जारी रखने की कामना करता हूं।
” कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने भी गौड़ा के जल्द स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही कहा कि वह पूर्व प्रधानमंत्री का इलाज कर रहे चिकित्सकों के संपर्क में हैं और उनकी सेहत के बारे में जानकारी ले रहे हैं। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 48,049 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 18,115 स्वस्थ हुए हैं।
वहीं, राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव मामले 3,23,143 हो गए हैं और पॉजिटिविटी रेट 19.23% पहुंच गई है। देश की बात करें, तो पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के तीन लाख 37 हजार 704 नए केस सामने आए हैं और 488 लोगों की मौत हो गई। वहीं अबतक कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के 10 हजार 50 मामले सामने आ चुके हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 17.22% है।