भोपाल । प्रदेश के पूर्व मंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक पीसी शर्मा ने घर-घर जाकर अधिक बिल जमा नहीं करने वाले लोगों के काटे गए कनेक्शन जोड़ने की कार्रवाई की। विधायक शर्मा बाणगंगा में एक-एक घर में जाकर कनेक्शन जोड़ रहे हैं। राजधानी में आए दिन आ रहे बढ़े हुए बिजली के विरोध में कांग्रेस ने सरकार व बिजली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।  बिजली कंपनी ने बिल जमा नहीं करने वाले लोगों के घर के कनेकशन काट दिए थे। इससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा था।

इसी का विरोध करते हुए गुरुवार सुबह पीसी शर्मा की अगुआई में कांग्रेसी कार्यकर्ता बाणगंगा क्षेत्र में पहुंचे और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि कमल नाथ सरकार के दौरान 100 यूनिट बिजली जलाने पर 100 रुपये बिजली के बिल आ रहे थे, लेकिन जैसे ही शिवराज सिंह चौहान ने पैसों के दम पर कमल नाथ सरकार गिराई और फिर सत्‍ता पर काबिज हुए, उसके बाद से बिजली के बिल मनमाने आने लगे।

बस्तियों में रहने वाले मेहनत-मजदूरी करने वालों के घर 20-20 हजार रुपये बिजली के बिल आ रहे हैं। इतने पैसे लोग जमा नहीं कर पाते हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उन्हें धमकी देते हैं। जब मेहनत-मजदूरी करने वाले लोग बिजली के बिल जमा नहीं कर पाते हैं तो उनके घर के कनेकशन काट दिए जाते हैं। इसी के विरोध में बिजली के बिल के काटे गए कनेक्शन को जोड़ने का का किया जा रहा है। वहीं पूर्व पार्षद योगेंद्र सिंह गुड्डू चौहान ने बताया कि बिजली के बड़े हुए बिलों को लेकर कांग्रेस का विरोध जारी है। जब तक शिवराज सरकार पूर्ववर्ती सरकार की तरह बिजली के बिलों पर सबसिडी नहीं देती है, तब तक अलग-अलग तरीके से अपना विरोध जताते रहेंगे। कांग्रेस का यह आंदोलन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इसी तरह से जारी रहेगा।