भोपाल । ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 3 दिवसीय प्रवास और रोड शो को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है। ग्वालियर प्रवास पर कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर को आड़े हाथों लिया है। पूर्व मंत्री वर्मा बोले हैं कि शिवराज को 2018 में प्रदेश की जनता ने नकार दिया। सिंधिया को गुना, शिवपुरी और ग्वालियर की जनता ने नकार दिया। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर फेल हो गए हैं। श्योपुर में जनता ने कीचड़ फैंकी। इसलिए आने वाले चुनावों में कांग्रेस को उनसे कोई परेशानी नहीं है। जल्द मुख्यमंत्री बदलने वाले हैं।

ग्वालियर में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बुधवार को होने वाले रोड शो (शोभा यात्रा) को लेकर कांग्रेस तीखे तेवर में आ गई है। कांग्रेस रोड शो के विरोध में फूलबाग गांधी प्रतिमा के पास शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करेगी। इसमें 5 हजार कार्यकर्ता शामिल होने का दावा किया गया है। इसका नेतृत्व पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा करेंगे। उनका कहना है कि धरना प्रदर्शन की प्रशासन से अनुमति मांगी गई है। नहीं देते हैं तो भी हम प्रदर्शन करेंगे। धरना प्रदर्शन की जानकारी देते पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमारे धरना प्रदर्शन में भीड़ एकत्रित नहीं करेंगे, हमारे प्रदर्शन में महाराज जैसी भीड़ न हो, लेकिन जमीनी कार्यकर्ता होगा।

भाजपा की दो विचारधारा हैं

पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि भाजपा की दो विचार धारा हैं। जब कोई धार्मिक आयोजन होगा तो परमिशन नहीं देगी, तब कोरोना खतरा होता है, लेकिन जब नेताजी का महिमा मंडन करना हो तो हाल परमिशन मिल जाती है। भाजपा के यह दो चेहरे हैं। हम विपक्ष में बैठे हैं तो हमारा कर्तव्य है कि हम सही बात उन तक पहुंचा दें। वही काम हम कर रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया अब ग्वालियर आ रहे हैं। उन्हें डर है कि श्योपुर में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की तरह ग्वालियर में उन पर कीचड़ न फैंक दी जाए। इसलिए वह अपने आसपास अपने नेताओं की फौज लेकर आना चाहते हैं। उनकी तैयारी में बड़े-बड़े नेता लगे हैं।


सिंधिया की सेवा में लगे अफसरों की ली चुटकी

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ब्यूरोक्रेट्स अफसरों के लिए क्या कहा है। उनका बयान है मेरी राय नहीं है, लेकिन वह अपने आप में सब कुछ कह रहा है। यहां बता दें कि उमा भारती का एक बयान वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वह अफसरों को नेताओं की चप्पल जूते उठाने की बात कह रही हैं।