भोपाल । पूर्व मंत्री एवं दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक पीसी शर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र बौद्ध विहार चूना भट्टी पर लगे जनता फ्रीज का अवलोकन किया। विधायक शर्मा ने भंते शाक्य पुत्र सागर की पहल पर लगाये गए जनता फ्रीज की सरहाना करते हुए फ्रीज में दूध, ब्रेड, टोस्ट, बिस्किट सहित आम उपभोग की वस्तुएं भी रखी।

इस मौके पर उन्होने क्षेत्र के रहवासियों और समाजसेवियों से जनता फ्रीज में गरीब जरुरतमंदो के लिए भोजन एवं खाने पीने की वस्तुएं रखने की अपील भी की इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता विजेन्द्र शुक्ला, शोएब खान, रमेश पांडे, अविनाश कडवे सहित स्थानीय रहवासी बडी संख्या में मौजूद थे।