भोपाल । पूर्व मंत्री व विधायक पी. सी शर्मा ने बुधवार को प्रोफ़ेसर्स कॉलोनी के शासकीय विद्या विहार स्कूल में 15 से 18 वर्ष  वाले बच्चों के लिए लगने वाले टीकाकरण करने वाले वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बच्चों से बातचीत कर उनका हाल चाल भी जाना… उन्होने टीका लगवाने के लिए बच्चों का मनोबल बढ़ा कर उन्हे अन्य बच्चो को टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने की बात कही।

शर्मा ने कहा कि पहले डोज के बाद निर्धारित समय के बाद आप सभी दूसरा डोज भी अवश्य लगवाये ताकि आप अपना और परिवार को कोरोना वायरस की तीसरी लहर संभावित प्रभाव से बचा पाये। शर्मा ने छात्रों को कोरोना के प्रभाव व उसके उपचार और सावधानियों के बारे में विस्तार से समझाया कि कोरोना किस प्रकार अपने वैरीयंट बदल रहा है और हमे किस प्रकार की सावधानियां बरतना है इस विषय पर उन्होने बच्चों के सवालों के जबाव भी दिये।

उऩ्होने छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें बैच लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान शासकीय विद्या विहार स्कूल प्राचार्य श्रीमती निशा कामरानी, कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट के प्रदेश अध्यक्ष नीकेश चौहान, वार्ड-24 अध्यक्ष शौऐब खान, रोहित रजक, समाजसेवी अकबर खान उपस्थित थे।