भोपाल। मध्यप्रदेश में बिजली बिल माफी पर जमकर सियासत शुरू हो गई है। सरकार बिजली बिल माफी की घोषणा के बाद भी इस विषय पर जारी विवाद थम नहीं रहा है। अब इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखा है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि गरीबों पर मेहरबानी करें सरकार। गरीब उपभोक्ता हाथ में भारी भरकम बिजली बिल लेकर घूम रहे है। उन्होंने सवाल उठाया है कि अचानक कहां से आया गरीब लोगों का इतना भारी भरकम बिजली बिल। कहा कि कोविड काल में स्थगित किए गए बिल जोड़कर गरीबों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से बढ़े हुए बिजली बिल वापस लेने की मांग की है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना काल के बिजली बिल माफ करने का ऐलान किया है। प्रदेश के 88 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का 6 हजार करोड़ का बकाया बिल माफ किया जाएगा। वहीं सरकार के इस फैसले पर सिसायत भी शुरू हो गई है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है। कहा सरकार को देरी से निर्णय लेने के लिए जनता से मॉफी मांगना चाहिए।