भोपाल । भाजपा की फायरब्रांड नेत्री एवं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री साध्वी उमा भारती का मंगलवार सुबह विदिशा पहुंची। यहां राधा अष्टमी के मौके पर वह शहर के नंदवाना स्थित प्राचीन राधा रानी के मंदिर में दर्शन करने पहुंचीं, जहां पर वह मंगला आरती में भी शामिल हुई। साध्वी ने यहां बधाई गीत भी गाए। मालूम हो कि पिछले साल भी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इस प्राचीन मंदिर पहुंची थी। जहां पर उन्होंने बधाई गीत गाते हुए मंगला आरती की थी। इस साल भी वह मंदिर पहुंची और मंगला आरती में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने बधाई गीत भी गाए। उमा भारती अपने साथ छोटे से कन्हैया की प्रतिमा भी साथ लेकर आई थीं। उन्होंने कन्हैया की वह प्रतिमा राधाजी के साथ स्थापित कराकर मंदिर के पुजारी मनमोहन शर्मा से पूजन भी कराया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले साल कोरोना के कारण वह बरसाना नहीं जा पाई थी। तभी अखबारों के माध्यम से पता चला कि विदिशा में भी राधा रानी का प्राचीन मंदिर है। तब वह विदिशा आईं और यहां का इतिहास जाना। उन्होंने बताया कि पूरे भारतवासियों को यह पता होना चाहिए कि बरसाने के बाद विदिशा में भी राधा रानी का दूसरा मंदिर है। विदिशा की प्रसिद्धि और समृद्धि का कारण भी शहर में राधा रानी का मंदिर होना बताया। उन्होंने कहा कि विदिशा संस्कार, भक्ति भाव और वैष्णव की प्राचीन नगरी है। यह देश भर में हिंदुओं का गढ़ माना जाता है। राधा रानी ने सही स्थान का चयन किया है। साध्वी उमा भारती के शहर आगमन पर उनके साथ स्थानीय नेताओं की अच्छी खासी भीड जूट गई।