दुर्ग । शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज 2 अगस्त को मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित रविशंकर शुक्ल व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंडित विद्याचरण शुक्ल की जयंती दुर्ग विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैबिनेट मंत्री अरुण वोरा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल, नगर निगम दुर्ग के महापौर धीरज बाकलीवाल,पूर्व महापौर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य आर एन वर्मा, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेंद्र साहू के विशेष उपस्थिति में पुष्पांजलि अर्पित कर जयंती मनाई गई।

अपने उद्बोधन में अरुण वोरा ने कहा कि पंडित रविशंकर शुक्ल एवं पंडित विद्याचरण शुक्ल देश मे किये गए योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने अपने कार्यकाल में विशेषकर छत्तीसगढ़ के विकास में जो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और छत्तीसगढ़ के विकास को आगे बढ़ाने का जो अविस्मरणीय कार्य किया है उसे हम भुला नहीं सकते उनके कार्यों का हम अनुसरण करें यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

कार्यक्रम में मध्य ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दुर्ग के अध्यक्ष अलताफ अहमद,शिवाकांत तिवारी, हेमंत तिवारी,अजय मिश्रा, संदीप श्रीवास्तव, देवेश मिश्राए अनीश रजा, बृज मोहन तिवारी, देव सिन्हा, रत्ना नारमदेव, पाशी अली, रफीक खान,राजकुमार पाली, आनंद श्रीवास्तव, नीलू सिंह, शबाना निशा,रानी,शेखर साहू,निशांत गोडबोले, विकास यादव, कमलेश नागरची, थानेश्वर साहू, मासूम अली उपस्थित थे।