काठमांडू । नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं ऑलराऊंडर पारस खडका ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पारस ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने संन्यास लेने की घोषणा की है। 34 वर्षीय पारस ने नेपाल की ओर से 10 एकदिवसीय और 33 टी-20 मैच खेलते हुए 1114 रन बनाए हैं। पारस ने सात अर्धशतक भी लगाये हैं। इसके साथ ही 17 अंतरराष्ट्रीय विकेट भी लिए हैं। उन्होंने साल 2004, 2006 और 2008 में तीन अंडर-19 विश्व कप में नेपाल की ओर से खेला है। साल 2009 में उन्हें टीम का कप्तान बनाया गया था। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि साल 2013 के क्वालीफायर में तीसरे स्थान पर रहने के बाद बंगलादेश में 2014 आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप में कप्तानी करना रहा है। पारस की कप्तानी में ही नेपाल ने नीदरलैंड को एकदिवसीय मुकाबले में हराया था।
पारस ने कहा कि नेपाल के लिए खेलना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है और इसके लिए मैं हमेशा अपने कोचों, खिलाड़ियों, प्रशंसकों, हितधारकों, दोस्तों और परिवार के प्रति आभारी रहूंगा। मैंने साल 2002 में 15 साल की उम्र में क्रिकेट करियर शुरु किया था। मेरा मानना है कि नेपाल में एक बेहतर क्रिकेट प्रणाली विकसित की जानी चाहिये।