भोपाल । वन मंत्री कुँवर विजय शाह ने कहा है कि प्रदेश में स्थापित 15 हजार 600 वन समितियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता को परखकर श्रेष्ठ समितियों को पुरस्कृत किये जाने की पहल अद्भुत के साथ प्रशंसनीय है। वन मंत्री डॉ. शाह वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल में आयोजित वृक्ष मित्र रथ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
वन मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि एक निजी मीडिया संस्थान द्वारा वृक्ष मित्र रथ-2021 के वाहन से प्रदेशभर में संचालित वन समितियों में से उत्कृष्ट कार्य करने वाली वन समितियों को पुरस्कृत करने का जो काम हाथ में लिया गया, उससे अन्य वन समितियों को बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस महत्वपूर्ण मिशन में वन विभाग के अधिकारी दल के सदस्यों से समन्वय स्थापित कर इस मुहिम में सहयोग करेंगे।
वन मंत्री ने वृक्ष मिश्र-2021 वाहन रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस रथ में शामिल दल के सदस्य एक महीने तक विभिन्न वन समितियों के कार्य को परखने का कार्य पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।