भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु घर-घर डेंगू लार्वा की जांच की जा रही है और फागिंग व हस्तचलित मशीनों से कीटनाशक रसायनों का छिड़काव किया जा रहा है तथा जांच के दौरान डेंगू लार्वा की संभावना वाले घरों में पानी के बर्तनों, टायर, गमले आदि को खाली कराकर सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम अमले ने अपने-अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव कराया। निगम अमले ने नागरिकों को समझाइश दी कि घरों में पानी के पात्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराए तथा कूलर, गमले, टायर, पुराना सामान आदि में पानी एकत्र न होने दें। निगम अमले ने साफ-सफाई न रखने और बीमारियों से बचने हेतु सावधानी न बरतने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करते हुए 35 प्रकरण में 04 हजार 250 रुपये की राशि भी वसूल की।

संभागायुक्त एवं नगर निगम प्रशासक कवीन्द्र कियावत के निर्देश एवं निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधरी के आदेश पर निगम अमले ने मंगलवार को सेवा सदन अस्पताल क्षेत्र, नीलगिरी कालोनी, पूजाश्री नगर, केम्प नंबर 12, गांधी नगर, अब्बास नगर, मथाई नगर, सीटीओ, न्यू वार्ड बैरागढ़, सिंधी कालोनी, हमीदिया रोड, भोपाल टॉकीज, घोड़ा नक्कास, कैंची छोला आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर डेंगू लार्वा की जांच की और कीटनाशक रसायनों का छिड़काव व फागिंग भी कराई। इसी के साथ सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जोन क्रमांक 04 द्वारा सिंधी कालोनी चौराहा, हमीदिया रोड व भोपाल टॉकीज आदि क्षेत्र में गंदगी फैलाने वाले 29 सब्जी के ठेले वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 हजार रूपये का स्पाट फाईन वसूल किया और भविष्य में गंदगी न करने, अमानक पॉलीथीन का उपयोग न करने के संबंध में सख्त चेतावनी दी।

निगम अमले ने डेंगू लार्वा तथा गंदगी के प्रकरणों में जोन क्रमांक 01 में 06 प्रकरण में 01 हजार 250, जोन क्रमांक 04 में 29 प्रकरण में 03 हजार रूपये जुर्माना किया।