किसानों की सुविधा हेतु उनकी कृषि उपज की गुणवत्ता की जांच के लिये म0प्र0 राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा मण्डियों में आधुनिक परीक्षण मशीन लगवाई जाने की पहल की जा रही है। इस संबंध में मण्डी बोर्ड की प्रबंध संचालक श्रीमती प्रियंका दास द्वारा दिनांक 02.08.2021 को स्थानीय कृषि उपज मण्डी भोपाल (करोंद) में आर्टिफिशियल एन्टलीजेंस साफ्टवेयर आधारित एक अत्याधुनिक असेइंग मशीन का अवलोकन/Demo देखा गया। इस मशीन की विशेषता है कि इसमें कृषि उपज की दोनों साइड से फोटो ली जाकर जिन्स की गुणवत्ता की जांच होती है। जिसमें जिन्सों के टूटे हुये, सड़े हुये, सिकुड़े हुये, अन्य जिन्स के दानों, कचरा, डण्ठल, मिट्टी, पत्थर आदि की पृथक-पृथक फोटो अपलोड होकर इनकी मात्रा के प्रतिशत अनुसार असेइंग रिपोर्ट प्रदर्शित होती है। इस असेइंग (गुणवत्ता) रिपोर्ट को प्रत्येक किसान के नाम अथवा लाट नंबर से मशीन में सुरक्षित रखी जाकर आवश्यकता अनुसार किसान को असेइंग रिपोर्ट का प्रिंट भी दिया जा सकता है। डेमो देखने के बाद प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड द्वारा बताया गया कि प्रदेश की एक या दो मण्डियों में इस मशीन को प्रायोगिक रूप से चलाया जाकर इसका परीक्षण किया जावेगा। आशानुरूप सफल परिणाम आने पर इसे प्रदेश की अन्य मण्डियों में विशेष कर “राष्ट्रीय कृषि बाजार” (e-NAM) योजना की मण्डियों में लगवाये जाने की कार्यवाही की जावेगी।
इस अवसर पर श्रीमती प्रियंका दास, प्रबंध संचालक मण्डी बोर्ड के साथ-साथ सुश्री संगीता ढोके, संयुक्त संचालक, मण्डी बोर्ड, श्री करूणेश तिवारी, सहायक संचालक, आंचलिक कार्यालय भोपाल, श्री योगेश नागले, सहायक संचालक मण्डी बोर्ड, श्री राजेन्द्र सिंह बघेल, सचिव, मण्डी भोपाल, “राष्ट्रीय कृषि बाजार” शाखा मण्डीा बोर्ड/मण्डीर भोपाल में कार्यरत अन्यप अधिकारीएवं कर्मचारी उपस्थित रहे। असेइंग मशीन का डेमो देखने के बाद समस्तर अधिकारियों/कर्मचारियों के किसानों की सुविधा के लिये उक्तं मशीन को भविष्यण के लिये कारगर बताया गया।
( योगेश नागले )
सहायक संचालक/जनसंपर्क अधिकारी
म0प्र0राज्य कृषि विपणन बोर्ड
भोपाल