बुरहानपुर । अन्न उत्सव के तहत मुख्य कार्यक्रम स्थानीय गोविंद जी वाला ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाइव चुना गया यहां प्रधानमंत्री ने लाभान्वित अन्य योजना के लाभार्थियों से सीधे तौर पर बात भी की जहां यह कार्यक्रम प्रभारी मंत्री की उपस्थिति में संपन्न हुआ वहीं शहर की शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर भी आयोजित किया गया जिसमें वार्ड स्तर पर भाजपा नेताओं ने भाग लेकर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुना वहीं प्रधानमंत्री अन्य योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 किलो राशन के बैग भी वितरित किए गए इस कड़ी में जय स्तंभ वार्ड की शासकीय उचित मूल्य दुकान कुंदन महिला उपभोक्ता भंडार पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता जगदीश कपूर एवं भाजपा नेता और अधिवक्ता फरीद अहमद खान विशेष अतिथि के रुप में भाग लेकर उपभोक्ता भंडार के गरीब हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के राशन के पैकेट वितरित किए इससे पूर्व भाजपा नेता देव्य जगदीश कपूर एवं अधिवक्ता फरीद अहमद खान ने प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल 2020 से इस योजना को आरंभ किया है जिसमें बीपीएल परिवार को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में उपनगर लालबाग के गुलाबगंज वार्ड में भी अन्न उत्सव राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अन्न वितरण योजना में उचित मूल्य की दुकान पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पार्षद संभाजी सगरे भाजपा नेता राजीव जोशी मनोज पाटिल आरिफ ठेकेदार शासकीय अधिकारी पुष्पांजलि पांडे एवं अशफाक अहमद मोहम्मद हनीफ खान व अन्य नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर प्रधानमंत्री को सुना तथा पात्र हितग्राहियों को अन्न योजना के पैकेट वितरित किए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत नवंबर 2021 तक प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं चावल एवं तुवर दाल का वितरण मुफ्त किया जाना है।