गुना । कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के आदेश अनुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य सुरक्षा एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा बीनागंज चांचौड़ा में संयुक्त कार्रवाई की गई।
एसडीएम चांचौड़ा के निर्देशन में निरीक्षण टीम ने होटल राज पैलेस एंड रेस्टोरेंट का निरीक्षण किया और पनीर एवं आटे के नमूने लिए। निरीक्षण दल ने बरसाना स्वीट्स एबी रोड गुना का निरीक्षण किया और मावा, मावा के पेड़े एवं नमकीन सेव के नमूने लिए एवं साफ सफाई रखने हेतु होटल संचालक को निर्देशित किया गया।
इसी प्रकार सुरक्षा अधिकारियों द्वारा एसडीएम गुना के निर्देशन में कुशमौदा इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित नमकीन फैक्ट्री सचिन नमकीन का निरीक्षण किया। वहां से निरीक्षण टीम ने रतलामी सेव, बूंदी एवं बेसन के नमूने लिए। सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए हैं। जिले में कार्रवाई सतत रूप से की जा रही है।