श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में तड़के चार बजे शुरू हुई गोलियों की गूंज आधी रात के बाद तक जारी रही। इस दौरान हुई तीन मुठभेड़ों में पांच आतंकी ढेर किए गए। इनमें तीन दिन पहले एएसआइ की हत्या करने वाला इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर का आतंकी फहीम बट भी शामिल है।

इसके अलावा अंसार उल गजवात हिंद का सात लाख का इनामी नदीम, आइईडी बनाने में माहिर आदिल और आतंकी संगठन टीआरएफ के आतंकी सज्जाद और बासित भी शामिल हैं। बासित नया आतंकी है। मारे गए आतंकियों के पास से चार एसाल्ट राइफलें व अन्य साजो सामान भी मिला है।

पहली मुठभेड़ जिला शोपियां के चौगाम में हुई और इसमें दो आतंकी मारे गए। दूसरी मुठभेड़ करीब 12 घंटे बाद जिला पुलवामा के हरदूमीर में करीब 30 मिनट चली और इसमें अंसार उल गजवात हिंद के दो आतंकी मारे गए। तीसरी मुठभेड़ रात करीब साढ़े आठ बजे अनंतनाग के बिजबिहाड़ा के खुशरोई कलां में हुई, जो देर रात तक चली। बीते दो दिनों में दक्षिण कश्मीर में चार मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिनमें 6 आतंकी मारे गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को शुक्रवार आधी रात को चौगाम में दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। पुलिस ने उसी समय सेना की 44 आरआर और सीआरपीएफ की 14वीं वाहिनी के जवानों के साथ मिलकर आतंकियों को पकड़ने के लिए चौगाम में घेराबंदी शुरू की। तड़के करीब चार बजे पुलिस ने जैसे ही तलाशी लेते हुए आगे बढ़ना शुरू किया, एक मकान में छिपे आतंकियों ने फायरिंग कर दी।

सुरक्षाबलों ने गोलीबारी के बीच ही उनके ठिकाने के आस-पास स्थित मकानों से आम लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया। सुबह आठ बजे समाप्त हुई मुठभेड़ में दोनों आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में सज्जाद अहमद चक और बासित याकूब नजार शामिल हैं। सज्जाद जिला शोपियां और बासित जिला पुलवामा का रहने वाला था। सज्जाद 14 अक्टूबर, 2020 को आतंकी बना था। वह सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले और नागरिक हत्याओं में लिप्त था।

शनिवार शाम करीब चार बजे जिला पुलवामा के त्राल के हरदूमीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। बताया जाता है कि सुरक्षाबलों का एक संयुक्त कार्यदल नियमित गश्त पर गांव से निकल रहा था कि एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ में ए श्रेणी के आतंकी नदीम बट और रसूल उर्फ आदिल मारे गए।

तीसरी मुठभेड़ अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा के खुशरोई कलां में रात करीब नौ बजे शुरू हुई। घेराबंदी में इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर का आतंकी फहीम बट फंस गया। उसने ही 22 दिसंबर को अपने साथियों के साथ मिलकर बिजबिहाड़ा में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर मोहम्मद अशरफ की हत्या की थी। कश्मीर के आइजीपी विजय कुमार ने फहीम बट के घेराबंदी में फंसे होने की पुष्टि भी की थी। देर रात सुरक्षाबलों ने आतंकी फहीम का भी काम तमाम कर दिया। सुरक्षाबलों की यह बड़ी कामयाबी है।