सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘योद्धा’ ने फर्स्ट वीकेंड पर 17.51 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म ने शुक्रवार को 4.25 करोड़, शनिवार को 6.01 करोड़ और रविवार को 7.25 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। रविवार को इस फिल्म की टोटल ऑक्यूपेंसी 23.29% रही।
‘थैंक गॉड’ ने फर्स्ट वीकेंड पर कमाए थे 28.78 करोड़
इससे पहले थिएटर्स में रिलीज हुई सिद्धार्थ की आखिरी फिल्म ‘थैंक गॉड’ थी। 2022 में रिलीज हुई इस फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड 28.78 करोड़ और लाइफटाइम 34.89 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद साल 2023 में सिद्धार्थ की मिशन मजनू’ डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
‘बस्तर’ ने रविवार को कमाए 86 लाख
दूसरी तरफ ‘योद्धा’ के साथ रिलीज हुई अदा शर्मा स्टारर ‘बस्तर’ ने पहले तीन दिनों में 2 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक शुक्रवार को इस फिल्म ने 40 लाख रुपए, शनिवार को 75 लाख रुपए और रविवार को 86 लाख रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर 2.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। रविवार को इसकी ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 14.38% रही।
सेकेंड वीकेंड ‘शैतान’ ने कमाए 23.72 करोड़
‘शैतान’ ने अपने दूसरे वीकेंड में 23.72 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म ने शुक्रवार को 5.05 करोड़, शनिवार को 8.50 करोड़ और रविवार को 10.17 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही अब इस टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 106 करोड़ रुपए हो चुका है। इससे पहले फिल्म ने फर्स्ट वीकेंड पर 54 करोड़ रुपए कमाए थे।
‘शैतान’ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो रविवार तक इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 152.11 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म में माधवन, अजय देवगन और ज्योतिका लीड रोल में नजर आ रहे हैं।