आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में उनके करियर की सबसे खराब फिल्म बनती जा रही है। रविवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कोई ग्रोथ देखने को नहीं मिली।
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन भी मात्र 2.25 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है। फर्स्ट वीकेंड पर यह कुल 7 करोड़ रुपए ही जुटा पाई है।
फेस्टिव सीजन का फायदा नहीं उठा पा रही
मेकर्स ने इस फिल्म को दशहरा का लॉन्ग वीकेंड देखते हुए रिलीज किया था। उम्मीद थी कि यह फेस्टिव सीजन में अच्छा कलेक्शन करेगी पर अब इससे कोई बड़ी उम्मीद नजर नहीं आ रही।
वहीं फिल्म को मिल रहे इस तरह के रिस्पाॅन्स को देखने के बाद यह सवाल भी पैदा होता है कि क्या मेकर्स इसका सेकंड पार्ट बनाने का रिस्क लेंगे?
यारियां-2 ने फर्स्ट वीकेंड में कमाए 1.60 करोड़
दूसरी तरफ दिव्या खोसला, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी स्टारर यारियां-2 का हाल भी बुरा है। फिल्म ने तीसरे दिन मात्र 55 लाख रुपए ही कलेक्ट किए। इसका फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन 1.60 करोड़ रहा।
इससे पहले फिल्म ने पहले दिन मात्र 60 लाख और दूसरे दिन 55 लाख रुपए ही कलेक्ट किए थे। यह 2014 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म ‘बैंगलोर डेज’ का रीमेक है।
सोमवार को 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी लियाे
थलापति विजय की फिल्म लियो की कमाई में रविवार को ग्रोथ देखने काे मिली। फिल्म ने 41.50 करोड़ का बिजनेस किया। अब इसका टोटल कलेक्शन 181.35 कराेड़ रुपए पहुंच चुका है। सोमवार को यह फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में एंट्र कर लेगी।
लियो इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन- 64.8 करोड़
दूसरे दिन- 35.25 करोड़
तीसरे दिन- 39.8 करोड़
चौथे दिन- 41.50 करोड़
टोटल – 181.35 करोड़
अकेले तमिलनाडु में रविवार को किया 28 करोड़ का बिजनेस
साउथ में लियो का जबरदस्त क्रेज देखने काे मिल रहा है। रविवार को सिर्फ तमिलनाडु में फिल्म ने 28 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं केरल में इसने 8 करोड़ और कर्नाटक में 5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऑक्यूपेंसी की बात करें तो तमिल में रिकॉर्डताेड़ 80.28%, तेलुगु में 47.77% और हिंदी में 21.22% रही।
लियो काॅलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म भी बन चुकी है। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर ग्लोबली 145 करोड़ का कलेक्शन किया था।