सतना | रैगांव विधानसभा उपचुनाव मे मतदान केन्द्रों मे उपयोग की जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कटेसरिया की अध्यक्षता मे किया गया। इस मौके पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रमाकांत गौतम, राजाराम भारती भी उपस्थित रहे।

प्रथम रेण्डमाईजेशन मे कुल उपलब्ध मशीनों मे से रैगांव विधानसभा उपचुनाव मे उपयोग आने वाली 40 प्रतिशत रिजर्व मशीनों सहित 796 बीयू, 721सीयू और 50 प्रतिशत रिजर्व सहित 851 वीवीपैट मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। इस मौके पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, डिप्टी कलेक्टर सुरेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री अश्वनी जायसवाल, डीआईओ परमजीत, इंजीनियर मनोहर कुमार भी उपस्थित रहे।