सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फायरिंग मामले में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली ने उनका सपोर्ट किया है। उनका कहना है कि सलमान भी ये सारी चीजें डिजर्व नहीं करते हैं। सलमान ही क्या कोई इस तरह की कंडीशन का हकदार नहीं है। किसी दुश्मन के साथ भी इतना गलत ना हो, जितना सलमान के साथ हो रहा है।
सोमी ने आगे कहा कि बिश्नोई समाज के लोग सलमान की गलती को माफ कर दें, क्योंकि एक्टर से छोटी उम्र में गलती हुई थी।
बता दें, 14 अप्रैल को सलमान खान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर दो लोगों ने फायरिंग कर दी थी। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे।
सलमान के साथ जो हो रहा है वो किसी दुश्मन के साथ ना हो
सोमी ने हालिया इंटरव्यू में सलमान से ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड छोड़ने पर बात की। साथ ही उन्होंने सलमान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘ब्रेकअप के बाद मैं 24 साल की उम्र में अमेरिका वापस आ गई। यह बात किसी से छिपी भी नहीं है और मैं इसे बार-बार दोहराना भी नहीं चाहती हूं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘खासकर जो सलमान के साथ हो रहा है, वैसा किसी दुश्मन के साथ भी ना हो। इस तरह की स्थिति का कोई भी हकदार नहीं है। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। चाहे कुछ भी हुआ हो, जो बीत गया उसे बीत जाने देना चाहिए। मैं कभी नहीं चाहूंगी कि ऐसा कुछ किसी के साथ भी हो, चाहे वो सलमान हों, शाहरुख हों या मेरा पड़ोसी हो।’
‘उन्हें या उनके परिवार को ऐसा ना सहना पड़े’
सोमी ने आगे कहा, ‘मैं कभी नहीं चाहूंगी कि सलमान या उनके परिवार को कोई दर्द सहना पड़े। जब मुझे और मां को इस घटना के बारे में पता चला तो हम हैरान रह गए। हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें कोई नुकसान ना हो और ना ही उनके परिवार को।’
सोमी ने बिश्नोई समाज से सलमान को माफ करने की अपील की
उन्होंने कहा, ‘हम सभी गलतियां करते हैं। जब तक आप जीवित हैं, तो गलतियां करेंगे ही। लेकिन अगर आप किसी को मारने की कोशिश कर रहे हैं या उस पर गोलियां चला रहे हैं तो आप बाउंड्री क्रॉस कर रहे हैं। किसी को भी कानून तोड़ने का अधिकार नहीं है।
मैं हंटिंग को सपोर्ट नहीं करती हूं, लेकिन यह घटना बहुत साल पहले हुई थी। 1998 में सलमान बहुत छोटे थे। मैं बिश्नोई समाज के लोगों से रिक्वेस्ट करती हूं कि वे इसे भूल जाएं और आगे बढ़ें। अगर उन्होंने (सलमान) कोई गलती की है, तो मैं उनकी तरफ से माफी मांगती हूं। उन्हें प्लीज माफ कर दें।’