गिरिडीह :  नगर थाना क्षेत्र के कोलडीहा स्थित एक मोटरसाइकिल पार्ट्स और एक किराना दुकान में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गयी। दुकान में उठते धुंए को देख दुकान के संचालकों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि इस दौरान दोनों दुकानों में रखे लगभग 4-5 लाख रुपये के सामान जल कर राख हो गये।

दुकान के संचालक इजाज खान व शाहिद ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें फ़ोन पर सूचना मिली कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। सूचना पर जब वो दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के बाहर मोबिल गिरा हुआ है और अंदर से धुआं निकल रहा है। कहा कि दुकान का सटर खोलने का काफी प्रयास किया गया लेकिन सटर नहीं खुला। तब उन्होंने तुरंत अग्निशमन विभाग की इसकी सूचना दी। सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि इस आगलगी की घटना में उन्हें करीब 4-5 लाख का नुकसान हुआ है।

दुकानों में आग कैसे लगी ये फिलहाल स्पष्ट नही हो पाया है। हालांकि दुकान के संचालक इजाज खान व शाहिद का कहना है कि किसी ने उनकी दुकानों में आग लगा दी है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।