भोपाल । प्रदेश के इंदौर शहर के लसूड़िया थाना परिसर में बुधवार देर रात आग लगने से यहां रखे लाखों रुपए के वाहन जलकर खाक हो गए। इस अग्निकांड में जब्त की गई लक्जरी कारें व बाइक राख हो गई। ये कारें शराब और भूमाफियाओं से जब्त की गई थीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया लेकिन गाड़ियां जल गई हैं। पुलिस ने आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया है। पुलिस के मुताबिक, घटना बुधवार रात करीब डेढ़ बजे की है। लसूड़िया थाना के पीछे परिसर में पुलिस जब्ती के वाहन रखती है।

पुलिसकर्मी जब गश्त-रवानगी और लिखा पढ़ी में व्यस्त थे तभी आग की लपटें उठती दिखाई दीं। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। जवानों और अधिकारियों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन आग बढ़ गई और करीब 50 दोपहिया वाहन जल कर खाक हो गए। कुछ देर बाद दमकलकर्मी पहुंचे और आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि आग पर समय पर काबू पा लिया गया वरना थाना भी चपेट में आ सकता था। पुलिस के मुताबिक, थाना भवन के पीछे ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।

संभवतः शार्ट सर्किट होने के कारण निकली चिंगारी से आग लगी है। टीआई संतोष दूधी ने बुधवार को ही कुछ वाहन अलग-अलग कर नीलामी की प्रक्रिया शुरू करवाई थी। इसलिए यहां कुछ गाड़ियां अलग हो चुकी थीं। फिर भी करीब 50 बाइक व दो कारें जल गई। एक कार (मर्सिडीज) तो भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा की बताई जा रही है। चंपू को पुलिस ने फीनिक्स देवकॉन जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था, तब कार जब्त हुई थी। आग में एक फॉर्च्यूनर भी जली है जिसकी पुलिस जांच कर रही है।घटना के वक्त थाने में स्टाफ कम था। कुछ पुलिसकर्मी गश्त पर रवाना हो गए थे और कुछ रवाना हो रहे थे। आग की जैसे ही जानकारी लगी, गश्त पर गए पुलिसकर्मी लौट आए। पुलिस आग बुझाने के प्रयास शुरु कर दिए थे।