भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर खाद्य ओषधि का अमला आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध जिले में लगातार कठोर कार्रवाई कर रहा है। इसी तारतम्य में सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज धाकड द्वारा  कोलार क्षेत्र में आर.ओ कैन को सड़क किनारे लीकेज पानी से भरते हुए वीडियो में दिखने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध कोलार थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।

आवेदन पत्र के साथ एक डीबीडी एवं फेस बुक पोस्ट की रंगीन पेज की कापी संलग्न है जिसके अनुसार 04 दिसम्बर 21 को प्रसारित हो रहे एक वीडियो पोस्ट के माध्यम से मामला संज्ञान में आया था। कोलार क्षेत्र में किसी स्थान पर दो व्यक्तियों के द्वारा आर.ओ चिल्ड कैन के रूप में बाजार में विक्रय किये जाने वाले पानी के डिब्बों को सड़क के किनारे फूटे हुये पाइप से निकलने वाले पानी से भरा जा रहा है।

जिस पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 269 में कोलार थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। संबंधित व्यक्ति की जानकारी एकत्रित की जा रही है। वीडियो फुटेज में दिखाई देने वाले 02 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।