आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 16 अक्टूबर को हेमा मालिनी ने अपना 75वां जन्मदिन मनाया। मुंबई के होटल ऑरिका स्काई सिटी में हुई बर्थडे पार्टी में इंडस्ट्री की कई नामी हस्तियां शामिल हुई थीं। इस दौरान शोले को-स्टार जया बच्चन भी हेमा की पार्टी में शामिल हुईं, जहां वो फिर एक बार पैपराजी पर भड़क गईं। जब पैपराजी ने उन्हें कैमरे के सामने पोज देने के डायरेक्शन दिए, तो उन्होंने पलटकर उन्हें चुप करवा दिया।

हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में जया बच्चन, पद्मिनी कोल्हापुरी के साथ दाखिल हुईं। शुरुआत में तो जया हंसते हुए पद्मिनी के साथ पोज कर रही थीं, हालांकि जैसे ही पैपराजी ने उन्हें पोज देने के लिए कहा तो वो भड़क गईं। दरअसल, पैपराजी उन्हें सेंटर में देखने के लिए कह रहे थे, इस पर उन्होंने पैपराजी को डांटते हुए कहा- इतना डायरेक्शन मत दीजिए।

जया बच्चन की डांट के बाद पैपराजी शांत हो गए और जया भी पद्मिनी को देखकर उनका मजाक उड़ाने लगीं। अब जया का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने उन्हें रूड कहा तो वहीं दूसरे ने लिखा, जब वो हर बार ही मीडिया की बेइज्जती करती हैं, तो वो लोग इनकी तस्वीरें लेते ही क्यों हैं।

क्लॉस्ट्रोफोबिक हैं जया बच्चन, भीड़ देखकर भड़त जाती हैं

बताते चलें कि जया बच्चन को क्लॉस्ट्रोफोबिया नाम की एक बीमारी है, जिसके चलते उन्हें बार-बार एंग्जाइटी होती है। जब भी वो भीड़ देखती हैं या चिल्लाने की आवाज सुनती हैं तो अपना आपा खो देती हैं। ये खुलासा उनकी बेटी श्वेता नंदा बच्चन ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

बर्थडे सेलिब्रेशन में स्टार्स से सजी शाम

जया बच्चन, हेमा मालिनी के बर्थडे बैश में ऑफ व्हाइट लॉन्ग श्रग पेटर्न कुर्ते में पहुंची थीं। उन्होंने इसके साथ बंधे बालों में गजरा लगाया था और गले में मोतियों की माला पहनी थी। वहीं हेमा ने इस खास मौके पर साड़ी पहनी थी। पार्टी में रेखा, शिल्पा शेट्टी, सलमान खान, रानी मुखर्जी, जूही चावला, सोनू निगम, जैकी श्रॉफ, मधुर भंडारकर जैसे कई सेलिब्रिटी पहुंचे थे।