सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: टी-20 वर्ल्ड कप के 10वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को युगांडा की ओर से अच्छी टक्कर मिली। ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत के साथ पावरप्ले में 1 विकेट खोकर 37 रन बनाए। मिडिल ओवर्स में मैक्सवेल एक बार फिर 0 बनाकर आउट हुए। हालांकि, डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोयनिस की अर्धशतकीय पारी के चलते टीम ने 165 रन का टारगेट दिया।
मार्कस स्टोयनिस एक इनिंग में अर्धशतक और 3 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने। जवाब में ओमान ने भी अच्छी बल्लेबाजी की ओर ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाजों के सामने 125 रन बनाए। मैच मोमेंट्स और रिकॉर्ड्स…
- फिंच ने वॉर्नर टॉप स्कोरर बनने पर दी बधाई
डेविड वॉर्नर ने इस मैच में 56 रन की पारी खेली और वह ऑस्ट्रेलिया के टी-20 में टॉप स्कोरर बन गए। उन्होंने पूर्व कप्तान ऐरन फिंच को पीछे छोड़ा। 22 रन बनाते ही वॉर्नर फिंच से एक रन आगे निकल गए। कमेंट्री बॉक्स में बैठे फिंच ने ताली और अंगूठा दिखा कर वॉर्नर को बधाई दी, जिस पर वॉर्नर ने भी मैदान से उनका शुक्रिया किया।
- आकिब ने मैक्सवेल का लिया शानदार कैच
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर डक पर आउट हुए। उन्हें मेहरान खान ने आउट किया। लेकिन उनकी गेंदबाजी से ज्यादा आकिब इल्यास के कैच के चर्चे रहे। मेहरान खान ने 9वें ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान मिचेल मार्श का विकेट लिया। उनकी जगह क्रीज पर आए मैक्सवेल को मेहरान ने आउटसाइड ऑफ गेंद फेंकी। मैक्सवेल ने कवर ड्राइव लगाने की कोशिश की। हालांकि गेंद काफी नीची रही। फील्डर आकिब ने एक लंबी छलांग लगाई और मैक्सवेल को कैच आउट किया।
आउट होने पर ओमान के ड्रेसिंग रूम चले गए वॉर्नर 56 रन पर कैच आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर काफी ना खुश नजर आए। वह गलती से ओमान के ड्रेसिंग रूम में जाने लगे ऊपर पहुंचने के बाद उन्हें बताया गया की वह गलत ड्रेसिंग रूम में जा रहे हैं और फिर वॉर्नर वापस लौट गए।
- कैच करने के बाद बाउंड्री पर जा गिरी अयान
ओमान के गेंदबाज मेहरन खान ने 15वें ओवर की पहली गेंद पर मार्कस स्टोयनिस को फुलर लेंथ बॉल फेंकी। जिस पर स्टोइनिस ने सीधे खेला और गेंद डीप मिड विकेट पर खड़े अयान खान ने कैच कर ली। हालांकि, कैच के बाद वह अपना बैलेंस नहीं संभाल सके और बाउंड्री रोप पर जा गिरी। इसका खामियाजा ओमान को महंगा पड़ा। उस समय स्टोयनिस 11 रन पर खेल रहे थे और मैच खत्म होने कर उन्होंने नाबाद 67 रन की पारी खेली।