रायपुर,  । राज्य शासन द्वारा प्राकृतिक आपदा से मृत 7 परिवारों के निकट परिजनों के लिए 28 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृति दी गयी है। प्रत्येक मृतक परिवार के निकट परिजनों के लिए 4-4 लाख रूपए की आर्थिक मंजूरी मिली है। बलौदाबाजार कलेक्टर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत आर्थिक सहायता मंजूर किया है। लाभान्वित हितग्राहियों में राधिका बाई पति फिरू राम केवट ग्राम पैसर, तहसील लवन, दिलीप कुमार पैकरा पिता परसराम ग्राम पहंदा  तहसील लवन, धनेश्वर प्रसाद यादव पिता आशा राम, ग्राम खैरा दतान तहसील लवन, उसी तरह तहसील कसडोल के अंतर्गत गनेश राम पटेल पिता कन्हैया लाल ग्राम मालीडीह, संतोषी पति स्व दिलसाय ग्राम मोहतरा, जगबंधु गोड़ पिता कीर्तन ग्राम चाँदन एवं गिरवर साहू पिता छेदू राम साहू ग्राम खैरा तहसील भाटापारा शामिल हैं। हितग्राहियों के निकट परिजनों के सांप काटने, पानी में डूबने अथवा आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी। कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।