सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान रशियन चीयर लीडर्स के साथ ही आकर्षक आतिशबाजी देखने को मिली। आयोजन में बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस मैच देखने पहुंचे। गुरुवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में भोपाल की टीम चैंपियन बनी। विजेता टीम को पांच लाख का इनाम दिया गया।
इस दौरान मैच देख रहे डिप्टी सीएम अरुण साव ने टूर्नामेंट को छत्तीसगढ़ का वर्ल्ड कप बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता मध्य भारत में कहीं नहीं होती है।
17 मार्च को होना था फाइनल, बारिश के चलते डेट आगे बढ़ी
सरकंडा स्थित खेल मैदान में पिछले 15 दिन से ऊषा देवी भंडारी स्मृति रात्रिकालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा था। फाइनल मुकाबला गुरुवार को हुआ। इससे पहले फाइनल मैच 17 मार्च को होना था, लेकिन, 15 मार्च से बेमौसम बरसात के चलते मुकाबला स्थगित करना पड़ा। मौसम साफ होने के बाद फाइनल मैच खेला गया।
डिप्टी सीएम बोले- ये छत्तीसगढ़ का वर्ल्ड कप
मैच के अंतिम दिन और फाइनल मुकाबला देखने डिप्टी सीएम अरुण साव, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला भी पहुंचे। दर्शकों के साथ ही क्रिकेटर्स के स्वागत के लिए आकर्षक लाइटिंग और जोरदार आतिशबाजी की गई। शानदार नजारा देखकर लोगों को IPL टूर्नामेंट की याद आ गई।
डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि पिछले कई साल से वे इस टूर्नामेंट में शामिल हो रहे हैं। इसकी भव्यता लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि मेरा दावा है कि इस जैसी टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता मध्य भारत में कहीं नहीं होती। ये छत्तीसगढ़ का वर्ल्ड कप है।
दर्शकों से खचाखच भरा रहा मैदान
छत्तीसगढ़ में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं में दर्शकों की भीड़ कम नजर आती है। केवल इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखने के लिए रायपुर में दर्शकों की भीड़ दिखती है। इसके उलट यहां मैच देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे। खेल परिसर दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। कार्यक्रम से पहले और बाद में जाम की स्थिति बन गई।