आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : रिया चक्रवर्ती का कहना है कि उन्हें अभी भी इंडस्ट्री में काम मिलने में दिक्कत हो रही है। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करने से बचते हैं, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि ये सारी चीजें जल्द ही सामान्य हो जाएंगी। रिया ने ये भी बताया है कि सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत ट्रोल किया जाता है लेकिन परिवार के सपोर्ट से वो इन चीजों का सामना बहादुरी से करती हैं।

दरअसल, रिया की गिरफ्तारी सुशांत सिंह के सुसाइड के बाद ड्रग्स मामले में 8 सितंबर 2020 को हुई थी। उन पर सुशांत तक ड्रग्स पहुंचाने का आरोप था। उन्हें 28 दिन तक बायकुला जेल में रहना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद वो फिल्म चेहरे में दिखी थीं, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद नहीं किया था।

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल की गईं

मिड डे को दिए इंटरव्यू में रिया ने बताया कि अभी भी उनके मन में डर का शक है, लेकिन उम्मीद है कि सब जल्द ठीक हो जाएगा। उनका कहना है कि पहले से काफी ज्यादा चीजें ठीक भी हो गई हैं।

उन्होंने आगे कहा है कि ट्रोलर्स भी पहले की तुलना में शांत हो गए हैं। ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद भी उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा था। उन्होंने ये भी स्वीकारा है कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रोल होने वाली शख्सियतों में से एक हैं। हालांकि वो अपनी परिवार की मदद से इसका बहादुरी से सामना करती हैं।

जेल से छूटने के बाद रोडीज 19 में गैंग लीडर के तौर पर दिखीं

जेल से छूटने के बाद रिया को फिल्म चेहरे में देखा गया था। उनके काम को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया था। इसके बाद वो रियलिटी शो रोडीज 19 में गैंग लीडर के तौर पर देखी गई थीं। वहीं उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर रेडियो जाॅकी की थी।

तेलुगु फिल्मों से की एक्टिंग करियर की शुरुआत

रिया ने साल 2012 में तेलुगु फिल्म टूनेगा-टूनेगा से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्हें मेरे डेड की मारुति फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री करने का मौका मिला। इस फिल्म में रिया साकिब सलीम के साथ दिखी थीं, हालांकि उन्हें फेम हासिल नहीं हो सका। इसके बाद एक्ट्रेस 2014 की फिल्म सोनाली केबल में सोनाली के रोल में अली फजल के साथ दिखीं। फिल्म के गाने जबरदस्त हिट हुए थे जिससे रिया को देश भर में पहचान मिलने लगी। फेम हासिल होने के बाद रिया यशराज फिल्म्स की बैंक चोर, हाफ गर्लफ्रेंड और दोबारा सी योर एविल जैसी फिल्मों में नजर आई हैं।

साल 2013 में हुई थी सुशांत से मुलाकात

रिया और सुशांत की पहली मुलाकात साल 2013 में यशराज फिल्म्स की शूटिंग करते हुए हुई थी। रिया उस समय बैंक चोर में काम कर रही थीं और सुशांत शुद्ध देसी रोमांस में। दोनों की ही फिल्मों के सेट आसपास थे जिससे दोनों की दोस्ती हो गई। साल 2019 में रिया और सुशांत की वेकेशन की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें दोनों की लोकेशन इस बात की गवाह थी कि दोनों साथ हैं। हालांकि कपल ने कभी खुद इस बात को पब्लिक नहीं किया। इसी साल दिसंबर में रिया और सुशांत लिव-इन रिलेशन में रहने लगे जिसके ठीक 6 महीने बाद एक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत के ठीक 6 दिन पहले ही उनका रिया से झगड़ा हुआ था और वो घर छोड़कर चली गई थीं।