आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज की स्ट्रगल में कहानी है बिग बॉस फेम सौंदर्या शर्मा की। कहानी में आगे बढ़ने से पहले एक नजर सौंदर्या के करियर पर..
सौंर्दया प्रोफेशन से डेंटिस्ट और एक्ट्रेस दोनों हैं। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुछ दिनों तक NSD में एक्टिंग वर्कशॉप किया था। इस दौरान उन्हें पहली फिल्म रांची डायरीज में काम करने का मौका मिला था। इसके बाद उन्हें 2022 की फिल्म थैंक गॉड में कैमियो में देखा गया था। फिल्म में उन्होंने तान्या नाम की लड़की का छोटा सा रोल प्ले किया था।
इसके बाद वे 2022 में तीन वेब सीरीज रक्तांचल 2, कंट्री माफिया और कर्मयुद्ध में देखी गई थीं। 2022 में फिर वे बिग बॉस 16 में दिखी थीं। इस शो के दौरान सौंर्दया 40 लाख की अंगूठी पहनने की वजह से बहुत सुर्खियों में थीं। सौंर्दया ने बताया था कि ये अंगूठी उनके अंकल ने दी थी।
अवॉर्ड्स की बात करें, तो उन्हें एक बार झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और लोकमत स्टाइलिश अवॉर्ड मिला है।
करीब 2 बजे मेरी सौंर्दया से बात हुई। थोड़ी औपचारिकता के बाद मैंने उनसे सवाल किया कि आपके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स क्या हैं। इस पर उन्होंने हंसते हुए कहा- जल्द ही मैं आप सभी के लिए एक बड़ी अनाउंसमेंट करने वाली हूं। तब तक आप इंतजार करें।
इस छोटी सी हंसी मजाक के बाद उन्होंने नम आंखों से अपने संघर्ष की दास्तान बताना शुरू किया..
परिवार में एक्टिंग और डांसिंग को लेकर सख्त मनाही थी
मेरा जन्म दिल्ली के सुंदरनगर में हुआ था। मेरे एक बड़े भाई और एक बहन भी हैं। परिवार में सभी लोग अच्छी पोस्ट पर थे, कोई इंजीनियर तो कोई टीचर था। इस कारण सबकी ये इच्छा थी कि मैं भी अपनी लाइफ में कुछ बेहतर करूं। हालांकि, मेरा मन बचपन से ही सिंगिंग और डांसिंग में रहता था।
अपनी ये इच्छा मैंने पेरेंट्स को बताई थी, लेकिन उन्होंने डांट कर मुझे शांत करा दिया था। दरअसल, मैं ब्राह्मण परिवार से आती हूं। हमारे यहां एक्टिंग या उससे जुड़ी चीजों को लोग खराब ही मानते हैं। परिवार में तो दोस्त बनाने तक पर सख्त मनाही थी। परिवार की बात मानकर मैंने भी कुछ समय के लिए एक्टिंग की दुनिया के बारे में सोचना छोड़ दिया था।
PMT क्लियर कर डॉक्टरी की पढ़ाई की
परिवार के बाकी लोगों की तरह मैं भी पढ़ाई में अच्छी थी। 12वीं की पढ़ाई के बाद जब मैंने प्री मेडिकल टेस्ट (PMT) का एग्जाम दिया तो वो क्लियर हो गया। इसके बाद मैं डॉक्टरी की पढ़ाई करने लगी। मैं पूरे परिवार में अकेली हूं, जिसने मेडिकल की पढ़ाई की है, प्रोफेशन से डेंटिस्ट रही है और फिर एक्टिंग में आई। परिवार में दूर-दूर तक कोई एक्टिंग प्रोफेशन से नहीं जुड़ा है।
पापा ने जब कहा- हमारे घर की लड़कियां बिकनी नहीं पहन सकतीं
इसी दौरान मैंने पेपर में मिस यूनिवर्स पेजेंट की न्यूज देखी। मैं भी इस कॉम्पिटिशन में भाग लेना चाहती थी। इसके लिए मैंने घरवालों को बिना बताए फॉर्म भर दिया था। कुछ समय बाद ये बात पापा को पता चल गई। वो बहुत गुस्सा हुए। उन्होंने मुझे इसमें पार्टिसिपेट करने से मना कर दिया। पापा का कहना था- हमारे घर की लड़कियां बिकनी तो कभी पहन ही नहीं सकती हैं, चाहे कुछ भी हो जाए। पापा की ये बात सुन मैंने भी अपने कदम पीछे कर लिए।
घरवालों से छुप कर एक्टिंग क्लास की
इतना सब कुछ हो जाने के बाद भी मैं खुद को एक्टिंग से दूर नहीं कर पाई। मेडिकल की पढ़ाई कर मैं डेंटल में इंटर्नशिप करने लगी थी। मेरी इंटर्नशिप शाम 4 से रात 10 बजे तक सरकारी अस्पताल में होती थी। इस समय पर मैं इंटर्नशिप पर नहीं बल्कि NSD में एक्टिंग वर्कशॉप के लिए जाती थी। मैं ये काम घरवालों से छुप कर करती थी। अगर उन्हें बता कर करती, तो शायद वे मुझे एक्टिंग वर्कशॉप करने ना देते।
जब मैं यहां काम कर रही थी, तभी मुझे पहली फिल्म रांची डायरीज का ऑफर मिला था। मेरे लिए मुंबई के दरवाजे तो खुल गए थे, लेकिन परिवार वालों को मनाना अभी बाकी था।
एक्टिंग की बात जानकर परिवार वाले कहते थे- नजर के सामने मत आओ
मैं आगे के करियर के लिए मुंबई आना चाहती थी। जब मैंने घरवालों के सामने मुंबई जाने की बात कहीं तो वे लोग हिल गए। उन्हें लगता था कि कोई मुझे भड़का रहा है, या कहीं मैं घर से भागकर तो नहीं जा रही। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि क्या चल रहा है। हर कोई मुझसे नाराज हो गया था।
दरअसल, हमारे पेरेंट्स बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं। जाहिर है, उन्हें नहीं पता होता हैं कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री क्या है। उन्हें नहीं समझ में आता था कि एक्टिंग भी प्रोफेशन बन सकता है।
शुरुआत में मुझे अपने परिवार में किसी को भी समझाना बहुत मुश्किल था। ये बात सामने आने के बाद घर का माहौल ऐसा था कि परिवार वाले कहते थे- तुम नजर के सामने भी मत आना। तुम रूम में बंद रहो। इस दौरान सब कुछ कठिन था। हालांकि, कुछ समय बाद मुझे मम्मी और बड़ी बहन का बहुत सपोर्ट मिला।