सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: राजकुमार राव की अपकमिगं फिल्म ‘श्रीकांत: आ रहा है सबकी आंखें खोलने’ के नए गाने के लॉन्च इवेंट में आमिर खान बतौर गेस्ट पहुंचे। सॉन्ग लॉन्च के मौके पर आमिर को इमोशनल होते देखा गया। दरअसल, ये गाना 1988 में रिलीज हुई, आमिर की फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के फेमस गाने ‘पापा कहते हैं’ का नया वर्जन है। नेत्रहीन बैंड के लाइव परफॉर्मेंस को देखने के बाद आमिर खान इमोशनल होते नजर आए। बैंड के साथ आमिर, राजकुमार राव, उदित नारायण समेत वहां मौजूद सभी लोग ये गाना गा रहे थे।
आमिर खान, राजकुमार राव और अलाया एफ के अलावा फिल्म की पूरी टीम मौके पर नजर आई। इवेंट की सबसे खास बात ये थी कि ये गाना नेत्रहीन बैंड द्वारा परफॉर्म किया गया। बता दें, ‘कयामत से कयामत’ के गाने को उदित नारायण ने गाया था। अब 36 साल बाद इस गाने का नया वर्जन आया है।
नेत्रहीन बैंड के साथ गाना गाते दिखे आमिर खान।
इस इवेंट में खुद श्रीकांत बोल्ला भी शामिल हुए। आमिर और राजकुमार राव को उनके साथ बैठे हुए देखा गया। गाना लॉन्च के मौके पर राजकुमार मल्टी-कलर शर्ट में दिखाई दिए, जिसके साथ उन्होंने नीली पैंट और बेज जूते पहने थे। उनके अलावा एक्ट्रेस अलाया डिजाइनर क्रॉप टॉप और पलाजो सेट में नजर आईं।
राजकुमार राव, श्रीकांत बोल्ला, आमिर खान, अलाया एफ, शरद केलकर और उदित नारायण।
इस फिल्म के डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी हैं। फिल्म में राजकुमार के अलावा अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर जैसे एक्टर्स की एक्टिंग देखने को मिलेगी।