सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: पिछले कई दिनों से यह खबरें थीं कि मेकर्स फिल्म नायक के सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं। अब फिल्म के प्रोड्यूसर मुकुट ने हालिया इंटरव्यू में इस बात पर मुहर लगा दी है कि फिल्म के सीक्वल पर काम जारी है। मेकर्स जल्द ही अनाउंसमेंट कर सकते हैं। फिलहाल फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है। उम्मीद है कि पिछली बार की तरह अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की जोड़ी देखने को मिल सकती है।

फिल्म की कहानी पर काम चल रहा है

प्रोड्यूसर मुकुट ने मिड डे को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘हम सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहे हैं। मैंने बहुत समय पहले ही प्रोड्यूसर एएम रत्नम से फिल्म के राइट्स खरीद लिए थे। हम सभी लीड एक्टर्स और अन्य कलाकारों को ध्यान में रखते हुए स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। जैसे ही राइटिंग का काम पूरा हो जाएगा, हम आगे की प्लानिंग करेंगे। फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा, इस पर विचार किया जा रहा है। 1-2 डायरेक्टर नजर में हैं, लेकिन किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है।’

अनिल कपूर और रानी मुखर्जी सीक्वल में देखे जा सकते हैं

मुकुट ने यह भी बताया कि फिल्म को लेकर उनकी बातचीत अनिल कपूर और रानी मुखर्जी से जारी है। नए किरदार कौन होंगे, इस पर भी अभी कोई प्लानिंग नहीं की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे पार्ट में कहानी वहां से शुरू होगी, जहां पिछले पार्ट में खत्म हुई थी।

2001 में रिलीज हुई थी फिल्म नायक

एस.शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म नायक 2001 में रिलीज हुई थी। यह 1999 की तमिल फिल्म मधुलवन की रीमेक थी, जिसका डायरेक्शन एस.शंकर ने ही किया था। फिल्म में अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल, जॉनी लीवर को देखा गया था।